टैक्सी व बस चालकों को सुरक्षित करता नया बिल अस्तित्व में आया
कैनेडा : कैनेडा वासियों को सुरक्षित व अपराध के सताए लोगों के अधिकारों की रक्षा करते कानून को हमारी इंसाफ प्रणाली का हिस्सा बना दिया गया है। भविष्य में भी ऐसे नागरिकों की सुरक्षा करते कानून पास होते रहेंगे। ड्राइवरों को हिंसा से बचाने के लिए सुरक्षा के लिए कारगर होते अन्य कानून बनाए जाएंगे। इस बात का प्रगटावा न्याय मंत्री व कैनेडा के अटार्नी जनरल पीटर मैकके ने किया है। यहां एक समागम में राज्य मंत्री (बहुरंगावद) श्री टिम उप्पल ने कहा, ‘हमारी कंजरवेटिव हुकूमत सरकारी ट्रांजिट आप्रेटरों सहित कैनेडा वासियों की सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए अहम फैसले करती रहेगी।Ó इस वर्ष के दूसरे माह फरवरी से जब कंजरवेटिव सीनेटर बॉब रनसीमन का बिल कानून बना है, तब से ही कंजरवेटि सरकार को टैक्सी व बस चालकों को भरपूर समर्थन मिल रहा है। करीब 2000 सरकारी ट्रांजिट आप्रेटर हर वर्ष कैनेडा में असुरक्षा का सामना करते हैं। श्री उप्पल ने कहा कि असुरक्षा को ध्यान में रख कर नया कानून बनाया गया है। इस कानून के लागू होने के कारण अब हर ड्राइवर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहा है तथा खुशी-खुशी काम में लगा हुआ है। इस कानून के अस्तित्व में आने से जजों को और शक्तियां मिल गई हैं तथा अब वह गंभीरता से ऐसे मामलों को विचार सकेंगे व दोषियों को सजा दे सकेंगे। कंजरवेटिव पार्टी के पिकरिंग सैकरबोरोफ ईस्ट से संसद मैंबर कारनेलियू चीसू जिस ने इस बिल को पास होने के समय अहम भूमिका निभाई, ने कहा कि हाऊस ऑफ कॉमनज़ में इस बिल को लाने वाले अन्य व्यक्तियों का हम धन्यवाद करना चाहते हैं।
Comments are closed.