10 को पाकिस्तान पहुंचेंगे शी चिनफिंग
इस्लामाबाद। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग का दो दिवसीय पाकिस्तान दौरा अगले सप्ताह शुरू होगा। उनके 10 अप्रैल को इस्लामाबाद पहुंचने की संभावना है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इस दौरे से दोनों देशों के बीच आर्थिक व सामरिक संबंध और मजबूत होंगे। अधिकारी ने बताया कि दौरे के दूसरे दिन चिनफिंग पाकिस्तानी संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे। उच्च स्तरीय बैठकों के अलावा वे कई आर्थिक परियोजनाओं का अनावरण भी करेंगे। साथ ही परमाणु ऊर्जा, पाकिस्तान-चीन आर्थिक गलियारा, ऊर्जा, व्यापार और निवेश जैसे क्षेत्र सहित दो दर्जन से अधिक समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले आठ महीनों से चिनफिंग के आगमन की प्रतीक्षा कर रहा है। अतीत में दो बार उनका दौरा स्थगित किया जा चुका है। पिछले साल सितंबर में उनका दौरा पाकिस्तान में जारी राजनीतिक उठापटक के कारण रद कर दिया गया था। इस साल 23 मार्च को पाकिस्तान दिवस परेड में भी चिनफिंग को शामिल होना था। पर घरेलू व्यस्तता के कारण वे इसमें शामिल नहीं हो पाए थे। इसके बाद पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने इस साल उनका दौरा होने की बात कही थी। हालांकि इसकी आधिकारिक तिथि नहीं बताई गई थी।
Comments are closed.