शंघाई में भारतीयों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी
बीजिंग। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने अपनी चीन यात्रा के दौरान कम्युनिस्ट देश में बसे भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे। उम्मीद की जा रही है कि मोदी वहां अमेरिका के मेडिसन स्क्वायर गार्डन सा समां बांधने में कामयाब रहेंगे। चीन में बसे 45 हजार भारतीयों को संबोधित करने वाले मोदी पहले भारतीय नेता होंगे। इसके लिए चीन के विभिन्न शहरों में भारतीय संगठनों ने अपने सदस्यों को न्योता भेजकर मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में प्रधानमंत्री की होने वाली सभा में हिस्सा लेने के लिए शंघाई में जुटने के लिए तैयार रहने को कहा है। कार्यक्रम का स्वरुप मेडिसन स्क्वायर गार्डन और सिडनी के अल्फोंस एरेना के तर्ज पर तैयार किया गया है। प्रधानमंत्री के तौर पर मोदी की यह पहली चीन यात्रा होगी, लेकिन इस देश में वे जानी-मानी शख्सियत हैं। चीन के विकास मॉडल का अध्ययन करने और दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था से निवेश आकर्षित करने के लिए गुजरात का मुख्यमंत्री रहने के दौरान वे कई बार इस देश की यात्रा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री के फ्रांस, जर्मनी और कनाडा की तीन देशों की यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में अगले सप्ताह टोरंटो में भी इसी तरह के कार्यक्रम को संबोधित करने की उम्मीद है।
Comments are closed.