कश्मीर वापसी पर मुफ्ती के हाथ खींचने से भड़के पंडित

10_04_2015-muftisayeed9जम्मू । मुस्लिम कट्टरपंथियों के हाथों ढाई दशक पहले एक साजिश के तहत कश्मीर से खदेड़े गए कश्मीरी पंडित वापसी के मुद्दे पर मुफ्ती सरकार द्वारा विधानसभा में गुरुवार को दिए गए आश्वासन से हाथ खींचने से काफी भड़के हुए हैं। गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर पंडितों की कश्मीर वापसी को लेकर टाउनशिप बनाने का आश्वासन देने के बाद अलगाववादियों के दबाव में अपने ही वादे से मुकर जाने का पंडित समुदाय ने जमकर विरोध किया है। मुख्यमंत्री मुफ्ती मुहम्मद सईद के पलटवार से आहत पंडितों ने गुरुवार से ही धरने-प्रदर्शन शुरू कर दिए हैं। यूथ ऑल इंडिया कश्मीर समाज के सदस्यों ने प्रेस क्लब परिसर के बाहर धरना-प्रदर्शन कर सरकार को चेतावनी दी है कि कश्मीर से पंडितों को निकाले जाने का दुस्साहस कोई भी नहीं कर सकता। उन्होंने अलगाववादियों की धमकियों के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने का आरोप लगाते हुए कहा कि यासीन मलिक जैसे देशद्रोही लोगों ने हमेशा से पंडितों की कश्मीर वापसी के मूव में हमेशा ही अड़ंगा डाला है। वह कश्मीर के मूल निवासी हैं। प्रदर्शन प्रधान आरके भट्ट के नेतृत्व में किया गया। वहीं, मुफ्ती के बयान पर विभिन्न कश्मीरी संगठन सरकार के खिलाफ आंदोलन के लिए लामबंद होने लगे हैं। ऑल पार्टीज माइग्रेंट्स कोऑर्डिनेशन कमेटी शनिवार को दिल्ली में जंतर मंतर में सरकार के रवैये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। जगटी टेनमेंट कमेटी ने भी आंदोलन शुरू करने का अल्टीमेटम सरकार को दिया है।

You might also like

Comments are closed.