मांझी ने ठुकराया जनता परिवार में शामिल होने का ऑफर
नई दिल्ली। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने कहा है कि वह नीतीश कुमार के साथ रहकर काम नहीं कर सकते। यह कहते हुए मांझी ने लालू प्रसाद यादव के उस ऑफर को भी ठुकरा दिया जिसमें उन्हें जनता परिवार में शामिल होने का संकेत दिया गया था।
मांझी ने कहा कि नीतीश कुमार ने उनका अपमान किया है। मांझी ने एक कार्यक्रम में स्पष्ट कहा कि जहां नीतीश कुमार होंगे, उस पार्टी में वह नहीं जाएंगे।
उधर, मांझी के राजनीतिक संगठन ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर जेडीयू के जनता परिवार में विलय की स्थिति में अपने लिए ‘तीर’ का निशान मांगा है। गौरतलब है कि जेडीयू का चुनाव चिन्ह ‘तीर’ है। इस पर जदयू के प्रवक्ता केसी त्यागी ने कहा कि मांझी को जदयू का नाम और चिन्ह लेने का कोई अधिकार नहीं है। हमने चुनाव आयोग से भी कहा है कि इस बात को अनुमति न दी जाए।
Comments are closed.