अंग्रेजों की ‘रानी’ बनीं कैमिला पार्कर
लंदन। वक्त के साथ-साथ डचेज ऑफ कॉर्नवाल कैमिला पार्कर को लेकर ब्रिटिश नागरिकों की राय बदलती जा रही है। करीब आधे ब्रिटिश उन्हें भविष्य में ‘क्वीन कॉन्सोर्ट’ के तौर पर देखना चाहते हैं। प्रिंस चार्ल्स से एक दशक पहले जब कैमिला की शादी हुई थी तो इस तरह की सोच रखने वाले लोगों की संख्या काफी कम थी। यूगॉव के ताजा सर्वेक्षण में 49 फीसद लोगों ने कहा कि वे चाहते हैं कि प्रिंस चार्ल्स के सम्राट बनने पर कैमिला को क्वीन कॉन्सोर्ट की आधिकारिक पदवी दी जाए। यह सर्वे पिछले महीने किया गया था। 1830 वयस्कों से रायशुमारी की गई। इसके नतीजे ऐसे समय में जारी किए गए हैं जब प्रिंस चार्ल्स और कैमिला पार्कर अपनी शादी की 10वीं सालगिरह मनाने वाले हैं। दोनों की शादी के बाद यूगॉव ने जब इसी तरह का सर्वेक्षण किया था तो महज सात फीसद लोगों ने ही कहा था कि वे कैमिला को क्वीन कॉन्सोर्ट के तौर पर देखना चाहते हैं। ताजा सर्वे के मुताबिक 42 फीसद लोग कैमिला को लेकर तटस्थ हैं। 31 फीसद लोगों की नजर में उनकी छवि अच्छी तो 23 फीसद की नजर में अभी भी बुरी है। …इसलिए बदली राय यूगॉव की निकोला विल्डाश के अनुसार इन सालों में कैमिला की लोकप्रियता में भारी इजाफा नहीं हुआ है। लोग उनकी मौजूदगी को लेकर अभ्यस्त हो गए हैं। यही कारण है कि उनके प्रति लोगों की सोच बदल रही है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे समय बीतेगा उनके बारे में तटस्थ राय रखने वाले लोगों की संख्या बढ़ती जाएगी। डायना अब भी याद द टाइम्स के अनुसार लोगों के मन में प्रिंसेस डायना अभी भी बसी हुई हैं। यही कारण है कि क्वीन कॉन्सोर्ट को लेकर कैमिला के पक्ष में व्यापक समर्थन देखने को नहीं मिल रहा है। सर्वे में शामिल प्रत्येक चार महिलाओं में से एक और दस पुरुषों में तीन ने कहा कि कैमिला को क्वीन कॉन्सोर्ट से नीचे की कोई पदवी मिलनी चाहिए।
Comments are closed.