‘भूमि अधिग्रहण बिल 2013’ को ही लागू किया जाए: जयराम
भोपाल । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने मोदी सरकार के भूमि अधिग्रहण बिल पर फिर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि यह बिल पूरी तरह से किसान विरोधी है। इस बिल को लेकर मोदी लगातार लोगों के बीच भ्रम फैला रहे हैं। बिल पूरी तरह से कॉरपोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए बनाया गया है। हमारा विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण बिल 2013 में किसानों के समर्थन में जो प्रावधान थे उन्हें वर्तमान सरकार ने कमजोर किया है।
रमेश ने भोपाल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने अध्यादेश के जरिए इस बिल में संशोधन करवाए। जबकि हमारी सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल 2013 को सर्वसम्मति से पास करवाया था। मोदी झूठ बोल रहे हैं कि पुराने बिल के चलते विकास के लिए जमीन का अधिग्रहण करना कठिन था। उन्होंने कहा कि राज्यसभा में बिल पास कराना संभव नहीं है। क्योंकि सपा, बसपा, जेडीयू, डीएमके समेत इनके सहयोगी दल शिवसेना और अकाली दल भी संशोधित बिल के विरोध में हैं। उन्होंने कहा कि हम मांग करते हैं कि 2013 के बिल को यथास्थिति में लागू किया जाए।
Comments are closed.