फेसबुक ने भूकंप पी़ि़डतों के लिए दो दिन में जुटाए 63 करोड़ रुपये

fbfun

काठमांडू । सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने नेपाल भूकंप पीडि़तों की मदद के लिए दो दिनों के भीतर एक करोड़ डॉलर (करीब 63.72 करोड़ रुपये) से अधिक की राहत राशि जुटाई है। फेसबुक के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने अपने फेसबुक अकाउंट पर लिखा, ‘हमने फेसबुक पर लोगों के सामने नेपाल भूकंप पीडि़तों की मदद करने की वैकल्पिक पेशकश रखी।
दो दिनों में 50 लाख से ज्यादा लोगों ने राहत व बचाव कार्यो में मदद के लिए एक करोड़ डॉलर से अधिक की राहत राशि दान की है।’ जुकरबर्ग ने कहा, ‘फेसबुक नेपाल के भूकंप प्रभावित क्षेत्रों में पी़ि़डतों की मदद के लिए अतिरिक्त 20 लाख डॉलर की राशि भी दान करेगी।’ जुकरबर्ग ने यह भी कहा कि यह काफी प्रेरक है कि जरूरत के समय में विभिन्न समुदाय के लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.