अमेठी में फूड पार्क रद किए जाने पर राहुल ने सरकार पर बोला हमला
नई दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला। दो महीने की लंबी छुट्टी से लौटने के बाद राहुल किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार को लगातार घेर रहे हैं। अब उनके निशाने पर अमेठी में फूड पार्क को रद किए जाने का फैसला है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने आज लोकसभा में कहा कि मैं सूट की नहीं आलू की बात कर रहा हूं। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने चुनाव प्रचार के दौरान अमेठी में 52 मिनट का भाषण दिया था। इसमें उन्होंने एक बड़ी अच्छी बात कही थी कि मैं यहां बदले की राजनीति नहीं बदलाव की राजनीति करने आया हूं। लेकिन अमेठी में फूड पार्क को लेकर बदले की राजनीति हुई। सरकार ने इसे रद कर दिया। राहुल ने कहा कि दो रुपये का आलू चिप्स 10 रुपये में नहीं 75 रुपये में बिकता है। यह किसानों की लड़ाई थी। इससे किसानों को फायदा होता। इनके बयान के बाद कांग्रेस सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चिप्स का जादू हमने नहीं, कांग्रेस ने ईजाद किया है। उन्होंने कहा कि मैं इस मामले को देखूंगा और आपको व्यक्तिगत रूप से बता दूंगा।
Comments are closed.