सभी राज्यों को मिलेगी एक -एक स्मार्ट सिटी: वेंकैया
नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्री वेंकैया नायडू ने सभी राज्यों को आश्वासन दिया है कि स्मार्ट सिटी योजना के तहत सभी राज्यों में एक-एक शहर का विकास किया जाएगा। डा रामचंद्र राव के तारांकित प्रश्न का राज्यसभा में जवाब देते हुए वेंकैया ने कहा कि केंद्रीय मंत्रीमंडल ने अभी सिर्फ स्मार्ट सिटी योजना को हरी झंडी दिखाई है । अभी इसके बारे में विस्तृत रूप-रेखा नहीं बनाई गई है। इस बारे में दिशा-निर्देश जारी हो जाने के बाद ही शहरों का चयन या उन्हें स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वेंकैया ने बताया कि इस योजना के लिए शहर का चयन सिटी चैलेंज प्रतियोगिता के आधार पर होगा। इसमें शहरों का वर्गीकरण राजस्व, आधारभूत संरचना, यातायात, पीने का साफ पानी इत्यादि के आधार पर किया जाएगा। नायडू ने शहरी विकास के लिए इस योजना की जरूरत को बताते हुए कहा कि इसकी सफलता के लिए स्मार्ट नेतृत्व के साथ-साथ स्मार्ट जनता की भी जरूरत है। इस योजना के तहत विशाखपत्तनम, अजमेर और इलाहााबाद का विकास अमेरिका के सहयोग से किए जाने के बारे में बताते हुए नायडू ने कहा कि अमेरिका सिर्फ तकनीकी सहयोग करेगा आर्थिक नहीं।
Comments are closed.