बंगाल में तीन योजनाओं की शुरुआत करेंगे मोदी
कोलकाता। प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार दो दिवसीय दौरे पर आ रहे नरेंद्र मोदी पश्चिम बंगाल में तीन योजनाओं की शुरुआत करेंगे। शनिवार शाम कोलकाता पहुंचकर पीएम नजरूल मंच से सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का उद्घाटन करेंगे। शाम 5.15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पीएम विशेष विमान से उतरेंगे। उनका स्वागत करने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी समेत कई राजनेता मौजूद रहेंगे। यहां से पीएम छह बजे नजरूल मंच पहुंचेंगे और सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना व अटल पेंशन योजना की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम में कई केंद्रीय मंत्रियों की भी उपस्थिति होगी। यहां से मोदी अपने बीमार गुरु व रामकृष्ण मठ के अध्यक्ष स्वामी आत्मस्थानंद महाराज को देखने शरत बोस रोड स्थित रामकृष्ण सेवा प्रतिष्ठान अस्पताल जाएंगे। विश्राम के दौरान राजभवन में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी उनसे मुलाकात करेंगी। पीएम की सुरक्षा को लेकर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। दूसरे दिन रविवार सुबह मोदी बेलूर मठ जाएंगे।
Comments are closed.