छत्तीसगढ़ यात्रा के दौरान 17 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे मोदी

24_08_2013-24modiरायपुर/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। शुक्रवार को नक्सलियों के विरोध प्रदर्शन के बाद आइबी ने राज्य में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। पहरा और कड़ा कर दिया गया है। 12 किलोमीटर की सड़क यात्रा में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में 11 हजार जवान तैनात रहेंगे। वह 17 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का राज्य में यह पहला दौरा है।
सुरक्षा बलों के लिए चुनौती
सूत्रों के अनुसार, जावांगा से लेकर दंतेवाड़ा तक 12 किलोमीटर का सफर मोदी सड़क मार्ग से तय करेंगे। इलाके की संवेदनशीलता और नक्सलियों के विरोध ने सुरक्षा बलों की चिंता बढ़ा दी है। जावांगा से दंतेवाड़ा के बीच 11 हजार जवान तैनात रहेंगे। मोदी के लिए 17 स्तरों वाला सुरक्षा घेरा तैयार किया जा रहा है। मोदी के साथ एनएसजी और एसपीजी कमांडो के अलावा सात अर्धसैनिक बलों की टुकडिय़ां तैनात रहेंगी। इनमें सीआरपीएफ , छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स, कोबरा, एसटीफ , आइटीबीपी, सीआइएसएफ , जिला बल शामिल होंगे।
जगदलपुर पहुंचेंगे पीएम
पीएम शनिवार सुबह दिल्ली से वायुसेना के विशेष विमान से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे। विमान सुबह 8.50 बजे वहां पहुंचेगा। मोदी जिस हेलीकॉप्टर से दंतेवाड़ा जाएंगे, वे बृहस्पतिवार को ही जगदलपुर पहुंच गया था। मोदी के रहने के दौरान हवाई पट्टी पर दो सौ जवान तैनात किए गए हैं। इसके अलावा एयरफोर्स के एमआइ 17 हेलिकॉप्टर्स हवाई गश्त पर होंगे। एसपीजी के मापदंड के हिसाब से पीएम के कार्यक्रम का मंच और दर्शक दीर्घा बनी है।
नक्सलियों ने टांगे प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पुतले
प्रधानमंत्री दौरे से पहले शुक्रवार सुबह नक्सलियों ने दोरनापाल में पर्चे फेंक कर 8 और 9 मई को दंडकारण्य बंद का ऐलान किया। नक्सलियों ने पेड़ों की टहनियां गिरा कर रोड ब्लॉक कर दिए और वहां प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री के पुतलों को फांसी से लटका दिया। नक्सलियों ने बैनर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ‘तानाशाह’ बताया है और ग्रामीणों से मोदी सरकार का विरोध करने की अपील की है। इसके बाद इंटेलीजेंस ब्यूरो ने पीएम के दौरे पर प्रदेश में हाई अलर्ट जारी कर दिया।

You might also like

Comments are closed.