मोदी सरकार पर राहुल का हमला, बिना पूछे किसानों की जमीन लेगी सरकार

15_05_2015-rahuladila15हैदराबाद। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अदिलाबाद की जनसभा में भूमि अधिग्रहण बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि किसानों से उनकी जमीन बिना सहमति के नहीं ली जानी चाहिए। अगर सरकार किसानों की जमीन लेती है तो उन्हें उस जमीन का उचित मुआवजा देना चाहिए। राहुल गांधी ने यूपीए सरकार के कार्यकाल की तारीफ करते हुए कहा कि हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया। हमने किसानों की हमेशा मदद की।
भूमि अधिग्रहण बिल पर टिप्पणी करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि हमने बिल में बदलाव किए जो किसानों की मदद के लिए बना था। किसानों के लिए संसद से सड़क तक संघर्ष की बात करते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि हमने बिल में प्रावधान रखा था कि अधिग्रहित जमीन 5 साल से ज्यादा बिना उपयोग की पड़ी रहती है तो उसे किसान को वापस कर दिया जाए।
राजग सरकार पर आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा कि यह सरकार किसानों की मदद नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि यह सरकार किसानों से बिना पूछे जमीन लेगी। यही नहीं इसका सोशल ऑडिट भी नहीं होगा। बेमौसम बारिश की मार झेल चुके किसानों का दर्द बांटने और उनसे बातचीत करने के लिए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने तेलंगाना के आदिलाबाद में अपनी ‘पदयात्रा’ कर रहे है।
जानकारी के अनुसार, राहुल ने अदिलाबाद में 25 हजार किसानों के साथ पदयात्रा की शुरूआत की है। इस दौरान कांग्रेस उपाध्यक्ष ने तेलंगाना के कोराटिकल गांव में खराब फसल की वजह से सुसाइड करने वाले किसान राजेश्वर के बेटे को 2 लाख रुपये का चेक दिया।
राहुल गुरूवार की शाम मध्य महाराष्ट्र के नांदेड पहुंचे जहां से वह सड़क मार्ग से रात में तेलंगाना के आदिलाबाद जिले के निर्मल पहुंचे। तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष एन उत्तम कुमार रेड्डी, कार्यकारी अध्यक्ष मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य पार्टी नेताओं ने गांधी का स्वागत किया।
कांग्रेस नेता राज बब्बर ने राहुल गांधी की पदयात्रा को लेकर कहा, ‘राहुल गांधी जो कहते हैं वो करते हैं। उनके कथनी और करनी में कोई फर्क नहीं है।

You might also like

Comments are closed.