पेट्रोल-डीजल की दाम वृद्धि पर उमर बोले, अच्छे दिन आ गए
पेट्रोल-डीजल की दाम वृद्धि पर उमर बोले, अच्छे दिन आ गए
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफा करने पर आज चुटकी ली है। उन्होंने कहा है कि यही हैं अच्छे दिन, इनका स्वागत करिए। ट्वीट के जरिए उन्होंने केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि वह ऐसे लोगों को बेहद प्यार करते हैं जो उन्हें डॉलर की कीमत गिरने और बढ़ने के साथ-साथ की विश्व में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में हो रहे बदलाव पर पर लेक्चर सुनाते हैं। एेसा करने वाले यूपीए सरकार के दौरान डीजल और पेट्रोल के दामों में हो रहे विश्वस्तरीय बदलाव को भूल जाते हैं।
अपने ट्वीट में राज्य के पूर्व सीएम ने कहा है कि एक माह के अंदर केंद्र सरकार की ओर से दूसरी बार डीजल और पेट्रोल की कीमत में इजाफा किया है। अच्छे दिन आ गए हैं, लिहाजा इनका स्वागत कीजिए। यह केंद्र सरकार के एक वर्ष पूरा होने की उपलब्धि है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने कल ही पेट्रोल के दामों में 3.13 प्रति लीटर और डीजल के दामों में 2.71 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की है। इस वृद्धि के विरोध में कई जगहों पर प्रदर्शन भी हुए हैं।
Comments are closed.