चौधरी बने अमेरिकी आयोग के चेयरमैन
न्यूयॉर्क । जोनोदेव ऑससिओला चौधरी ने बुधवार को अमेरिका के नेशनल इंडियन गेमिंग कमीशन (एनआइजीसी) के चेयरमैन पद की शपथ ली। वह इस शीर्ष पद को संभालने वाले भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं। आंतरिक मामलों के मंत्री सैली ज्वेल ने उन्हें पद की शपथ दिलाई। चौधरी अमेरिका के 28 राज्यों में करीब 242 जनजातियों से जुड़ी 450 से अधिक गेमिंग केंद्रों के नियमन की जिम्मेदारी संभालने वाली टीम का नेतृत्व करेंगे।
Comments are closed.