देश में 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी : गडकरी

BJP_backs_Gadka6843

हैदराबाद । देश में करीब 30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। सरकार ने पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाने के लिए एक नए मोटर व्हीकल एक्ट का प्रस्ताव दिया है। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने यह बात सोमवार को कही। उन्होंने कहा कि देश में 25-30 प्रतिशत ड्राइविंग लाइसेंस फर्जी हैं। इसलिए अमेरिका, कनाडा, जापान, जर्मनी और सिंगापुर जैसे विकसित देशों के मॉडल का अध्ययन करने के बाद सरकार ने एक नया मोटर व्हीकल एक्ट तैयार किया है। इसके लिए राज्यों से भी सलाह ली गई है। प्रस्तावित कानून के अनुसार लाइसेंस जारी करने का काम कंप्यूटर आधारित होगा और इसे सेटेलाइट से जोड़ा जाएगा। अगर लाइसेंस सही उम्मीदवार को नहीं जारी किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा गडकरी ने कहा कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों की जानकारी के लिए पांच लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में सेटेलाइट से जुड़े कैमरे लगाए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.