ड्रेसकोड पर नौकरी छोड़ने वाली मुस्लिम महिला को मिला न्याय

muslim-woman

वाशिंगटन। अमेरिका के सुप्रीम कोर्ट ने एक मुस्लिम महिला के पक्ष में फैसला सुनाया है। महिला ने फैशन कंपनी एबरक्रोंबी एंड फिच में सिर पर स्कॉर्फ न बांधने की शर्त के बाद नौकरी करने से इंकार कर दिया था। कोर्ट ने 8-1 के बहुमत से फैसला लेते हुए कहा कि ड्रेस कोड के चलते महिला के साथ भेदभाव हुआ। कंपनी ने अपने ब्रांड को प्रचलित करने के लिए कुछ ऐसे नियम बना रखे हैं, जिससे उसकी बिक्री बढ़ती है। भुक्तभोगी महिला इलाफ मामले में अटॉर्नी ने जिरह करते हुए कहा कि उसे 1964 के नागरिक अधिकार अधिनियम के तहत सुरक्षा प्राप्त है। वहीं दूसरी ओर कंपनी ने कोर्ट में कहा कि इलाफ ने ड्रेस कोड को लेकर कोई भी निवेदन नहीं किया था। कोर्ट ने दलीलें सुनने के बाद कहा कि साक्षात्कार के समय कोई भी ड़्रेस कोड नहीं लागू होता। महिला को 20 हजार डॉलर का हर्जाना देने के आदेश भी दिए गए हैं।

You might also like

Comments are closed.