विपक्ष ने पारित नहीं होने दिया खाद्य सुरक्षा बिल: राहुल गांधी

rahul-gandhi-newतिरूवनंतपुरम,19 मई 2013 – कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने विपक्ष पर खाद्य सुरक्षा विधेयक पारित नहीं होने देने का आरोप लगाते हुए कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की पहल पर गरीबों के हित में लाया गया विधेयक विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया। जो अत्यंत दुखद है।

केरल कांग्रेस समिति के अध्यक्ष रमेश चेन्नीथाला के नेतृत्व में शुरू किए गए (केरल यात्रा) के दौरान एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने  कहा, ‘‘हम लोग विधेयक पर कुछ दिनों पहले ही काम कर रहे हैं लेकिन विपक्ष विधेयक को पारित नहीं होने देने के लिए सब कुछ कर रहा है। संप्रग सरकार के लिए सूचना का अधिकार कानून की ही तरह प्रस्तावित खाद्य सुरक्षा विधेयक भी महत्वपूर्ण है इसलिए सरकार आपको गारंटी देती है कि देश में कोई भी व्यक्ति भूखा नहीं सोएगा।’’

राहुल ने राजनेता और आम आदमी के बीच की खाई को भरने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि समाज के कमजोर और गरीब वर्ग तक पहुंचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाने चाहिए। कांग्रेस की नीति निर्धारक निकायों और अन्य सहयोगी संगठनों में युवाओं को काफी महत्व दिया गया है।

उन्होंने केरल में उम्मन चांडी सरकार द्वारा दो वर्षों का कार्यकाल पूरा किए जाने और राज्य में उच्च शिक्षा और आधारभूत संरचनाओं के विकास के लिए की गई पहल पर बधाई देते हुए कहा कि वह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि केंद्र सरकार की ओर से राज्य के विकास कार्यों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने केरल में माक्र्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) पर कांग्रेस के विरूद्ध ङ्क्षहसक गतिविधियों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि रूस सहित दुनिया के शेष देशों ने माक्र्सवाद को त्याग दिया है इसलिए माकपा को भी विश्व में इस विचारधारा के पतन के कारणों का विश्लेषण करना चाहिए।

You might also like

Comments are closed.