स्मारक घोटाला: मायावती को क्लीनचिट, नसीमुद्दीन फंसे

mayawati_20513लखनऊ,20 मई 2013 – यूपी के स्मारक घोटाले में लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंप दी है। रिपोर्ट के मुताबिक स्मारक बनाने में लगभग 1400 करोड़ का घोटाला हुआ है। इस रिपोर्ट में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को क्लीनचिट दे दी गई है। इस घोटाले मे लोकायुक्त ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी समेत 199 लोगों को ज़िम्मेदार ठहराया है। रिपोर्ट में घोटालेबाज़ अफसरों और नेताओं से तीस फीसदी रकम वसूलने की सिफारिश की गई है और साथ ही कार्रवाई करने की भी मांग की गई है। लोकायुक्त ने अपनी जांच रिपोर्ट में बीएसपी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को क्लीन चिट दी है। लोकायुक्त का कहना है कि स्मारक बनाने के लिए 1400 करोड़ रुपये का घोटाला है। लोकायुक्त ने रिपोर्ट में कहा है कि स्मारक बनाने में पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा और नसीमुद्दीन सिद्दीकी इस पूरे मामले में मुख्य दोषी हैं। स्मारक बनाने के लिए पैसे लेकर ठेकदारों को ठेका दिया गया और ठेके का पेमेंट होते समय भी ठेकेदारों से पैसे बसूले गए। लोकायुक्त ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 1400 करोड़ रुपये के घोटाले के रकम जनता की कमाई है। लोकायुक्त ने पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाह और नसीमुद्दीन सिद्दीकी से घोटाले की रकम की रिकवरी करने की सिफारिश की है।

You might also like

Comments are closed.