चीनी PM के विरोध में CNG स्टेशन पर चढ़ा तिब्बती
नई दिल्ली,20 मई 2013 –चीन के प्रधानमंत्री ली ख छ्यांग को भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में तमाम सुरक्षा इंतजामों के बाद भी तिब्बत समर्थकों के विरोध प्रदर्शन का सामना करना पड़ा। चाणक्यपुरी में ताज पैलेस होटेल के पास सोमवार सुबह छ्यांग की यात्रा के विरोध में एक तिब्बती युवक गैस फिलिंग स्टेशन पर चढ़कर नारे लगाने में कामयाब रहा। गौरतलब है कि चाणक्यपुरी वीआईपी इलाका है और यहां कई देशों के दूतावास हैं।
सोमवार सुबह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए कुछ तिब्बती युवक चाणक्यपुरी में ताज होटेल के पास पहुंच गए। इनमें से एक युवक गैस फिलिंग स्टेशन की छत पर चढ़कर फ्री तिब्बत के नारे लगाने लगा। वहीं बाकी नीचे रहकर ही नारेबाजी करने लगे। युवकों के हाथ में बैनर था। इनमें लिखा था, ‘तिब्बत से बाहर हो चीन, भारत से बाहर हो चीन, तिब्बत आजाद होगा।’ यह सब देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए।
पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए तीन प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। गौरतलब है कि चीनी के प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान तिब्बत समर्थकों के विरोध प्रदर्शनों की आशंका के मद्देनज़र चार मेट्रो स्टेशन सोमवार सुबह दो घंटे बंद रखे गए थे। रेस कोर्स, उद्योग भवन, केंद्रीय सचिवालय और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन सुबह 8 से 10 बजे तक बंद रहे। बावजूद इसके तिब्बत समर्थक प्रदर्शन करने में कामयाब रहे।
Comments are closed.