एक महीने तक आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे संजय दत्त

sanjay-dutt-jail-382मुंबई,20 मई 2013 – मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में बंद बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त की शिफ्टिंग पर सस्पेंस बरकरार है। हमारे सहयोगी डीएनए के मुताबिक संजय दत्त अगले एक महीने तक ऑर्थर रोड जेल में ही रहेंगे। वर्ष 1993 के मुंबई धमाकों में आर्म्स एक्ट में दोषी संजय दत्त ने 16 मई को टाडा कोर्ट में सरेंडर किया था। टाडा कोर्ट से उन्हें ऑर्थर रोड जेल भेजा गया था। ऑर्थर रोड जेल से संजय को पुणे की यरवदा जेल शिफ्ट किया जाना था लेकिन अभी तक उनकी शिफ्टिंग नहीं हो सकी है।

बताया जा रहा है कि ऑर्थर रोड जेल से शिफ्टिंग में देरी की एक वजह जेल प्रशासन संजय की सुरक्षा को मान रहा है। गौर हो कि संजय को जेल में एक महीने तक घर का खाना के छूट के साथ-साथ एक महीने तक घर से भेजी दवाईयां लेने की भी इजाजत मिली है और शिफ्टिंग में देरी की एक वजह यह भी हो सकती है। लेकिन शिफ्टिंग में देरी किस वजह से हो रही है यह अभीतक साफ नहीं हो सका है।  गौरतलब है कि कड़ी सुरक्षा वाली मुंबई की आर्थर रोड जेल के ‘अंडा’ सेल में बंद अभिनेता संजय दत्त के इसमें ‘घुटन’ महसूस करने की बात सामने आई थी और उन्होंने टाडा अदालत से गुहार लगाई थी कि उन्हें दूसरी कोठरी में भेजा जाए क्योंकि वह आतंकवादी नहीं हैं। अंडा सेल में आमतौर पर संदिग्ध आतंकवादियों और खूंखार अपराधियों को रखा जाता है।

You might also like

Comments are closed.