इराक में सिलसिलेबार कार बम ब्लास्ट में 40 मरे
बगदाद,20 मई 2013 – बगदाद के शिया बहुल इलाकों और दक्षिणी नगर बसरा में कार बम विस्फोटों में कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई। हाल के दिनों में इराक में हिंसा की घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है। इनमें शिया एवं सुन्नी दोनों समुदायों के लोगों को निशाना बनाया गया है। इन घटनाओं को देखते हुए देश में फिर से गृह युद्ध की स्थिति लौटने की आशंका जताई जाने लगी है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इराक की राजधानी में भीड़भाड़ वाले इलाकों को निशाना बनाकर नौ कार बम विस्फोट किए गए, जिससे 40 लोगों की मौत हो गई जबकि 116 अन्य घायल हो गए।
Comments are closed.