पंजाब के हालातों पर कांग्रेस करेगी आर-पार की मीटिंग: बाजवा
अमृतसर,20 मई 2013 -जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव में सुबह से ही पंजाब भर के गांव में बड़ी तदाद में लोगो ने अपने मतदान किया। बड़ी गिनती में मतदान केन्द्रों पर नौजवानों और बुजुर्गो को वोट डालते देखा गया, और पंजाब में कई जगह पर जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनावों को लेकर कई बूथ संवेदशील व कई अतिसंवेदशील घोषित किये गए थे इसके बावजूद भी कई जगह पर गोलीबारी भी हुई। और इसमें कई कांग्रेस के वर्कर जख्मी भी हुए। जिस के चलते राम पूरा फूल में जिला परिषद व पंचायत समिति के चुनाव को लेकर चली गोली में हुए झगडे में एक कांग्रेस के जिला परिषद के मेंबर राजविंदर सिंह के बेटे घायल हो गए।
जिन्हें लुधियाना के डीएमसी हस्पताल में भर्ती करवाया गया। जिसका हालचाल जानने के लिये पंजाब कांग्रेस के प्रधान प्रताप सिंह बजवा हस्पताल पहुंचे और प्रताप सिंह बजवा ने अकालीदल बादल पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा की जिला परिषद् व् पंचात समिति के चुनाव में अकालीदल बादल ने खुल कर गुंडागर्दी की है और कही जगह पर अकालीदल पार्टी के वर्करो ने कांग्रेस के वर्करो के साथ मारपीट की है और उनपर गोलियां भी चलाई। जिसके लिये हम भारत के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और पंजाब अकाली दल भाजपा सरकार के खिलाफ एक मांग पत्र भी देंगे।
Comments are closed.