मिशन लोकसभा चुनाव: बीजेपी का ऐलान, राजनाथ की सेना तैयार
नई दिल्ली,20 मई 2013 – 2014 लोकसभा चुनाव चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने अपनी कमर कस ली है। बीजेपी अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव को देखते हुए राज्यों के प्रभारी घोषित कर दिए हैं। राजनाथ के सामने इस बार सबसे बड़ी चुनौती होगी कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देने की। इसलिए राजनाथ सिंह इस बार कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते। राजनाथ ने राज्यों में बीजेपी के प्रभारियों को घोषित कर ये संकेत दे दिए हैं कि बीजेपी लोकसभा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार हो गई है।
राजनाथ ने उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बंगाल, आंध्र प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, गोवा, मध्य प्रदेश, असम और गुजरात में अपने प्रभारी घोषित कर जंग का ऐलान कर दिया है। देखिए कौन कौन बने बीजेपी के प्रभारी –
*अमित शाह यूपी के प्रभारी बनाए गए
*बलबीर पुंज हिमाचल प्रदेश के प्रभारी
*प्रभात झा को आंध्र प्रदेश का प्रभारी बनाया
*वरूण गांधी बंगाल के प्रभारी बने
*स्मृति ईरानी को गोवा की कमान
*राजीव प्रताप रूडी को महाराष्ट्र का प्रभारी बनाया
*अनंत कुमार एमपी के प्रभारी
*एसएस आहलूवालिया असम के प्रभारी
*ओपी माथुर को गुजरात की कमान सौंपी गई
इससे पहले राजनाथ सिंह ने अपनी संसदीय बोर्ड की टीम बनाई थी जिसमें राजनाथ सिंह, अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, एम वैंकेया नायडू, नितिन गडकरी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नरेंद्र मोदी, अनंत कुमार, थावर चंद्र गहलोत और राम लाल शामिल हैं।
दस सदस्यीय महासचिव मंडल में राजनाथ सिंह ने वरुण गांधी और अमित शाह को जगह दी है। इन महासचिवों में अनंत कुमार, थावर चंद्र गहलोत, जे पी नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान, तापिर गांव, अमित शाह, वरुण गांधी, राजीव प्रताप रुडी, मुरलीधर राव और राम लाल शामिल हैं।
पार्टी के 15 सदस्यीय सचिव मंडल में श्याम जाजू, भूपेंद्र यादव, कृष्णा दास ,अनिल जैन, विनोद पांडे, त्रिवेंद्र रावत, रामेश्वर चौरसिया, श्रीमती आरती मेहरा, श्रीमती रेणु कुशवाहा, श्रीमती सुधा यादव, श्रीमती सुधा मालवीय, श्रीमती पूनम महाजन, श्रीमती लुई मरांडी, श्रीमती तमिल इसाई और सुश्री वाणि त्रिपाठी शामिल हैं।
Comments are closed.