स्पॉट फिक्सिंग मामला: मयप्पन के घर पहुंची मुम्बई क्राईम ब्रांच
मुम्बई,23 मई 2013 – स्पॉट फिक्सिंग के मामले में एक नया मोड़ आ गया है। ताजा जानकारी के अनुसार गुरू मयप्पन से पूछताछ के लिए चेन्नई पहुंची मुम्बई क्राईम ब्रांच की टीम मयप्पन के घर पहुंच गई है। इससे पहले पुलिस मयप्पन से फोन पर सम्पर्क करने की कोशिश कर रही थी लेकिन वह पुलिस का फोन नहीं उठा रहे थे।
फिक्सिंग के मामले में अगर मुम्बई मयप्पन दोषी पाए गए तो पुलिस उनको गिरफ्तार भी कर सकती है। फिलहाल देखना यह है कि पूछताछ में क्या सामने आता है। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ के दौरान विंदू दारा ने पुलिस को यह बताया था कि वह मयप्पन की मदद से सट्टेबाजी किया करता था और उसने मयप्पन से नजदीकी की बात कबूल कर ली है। इसी कारण पुलिस ने मय्यप्पन से पूछताछ का फैसला किया था।
Comments are closed.