चीन दौरे पर रवाना हुए श्रीलंकाई राष्ट्रपति
कोलंबो- श्रीलंकाई राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे चार दिवसीय आधिकारिक दौरे के लिए चीन रवाना हुए हैं। उम्मीद है कि इस दौरे में वह कई द्विपक्षीय करार पर हस्ताक्षर करेंगे। राष्ट्रपति राजपक्षे अपने चीनी समकक्ष शी चिनफिंग के आमंत्रण पर चीन का दौरा कर रहे हैं। चीन में नये नेतृत्व के सत्ता में आने के बाद से राजपक्षे का यह पहला दौरा है। उनके 27-30 मई के दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच आपसी संबंध मजूबत होने की उम्मीद है।
बीजिंग बुनियादी सुविधाओं के विकास के लिए कोलंबो को अरबों डॉलर की सहायता दे रहा है। उम्मीद है कि दौरे के दौरान वह कई क्षेत्रों में समझौते पर हस्ताक्षर करेंगे। राष्ट्रपति के दौरे के पहले चाइना डेवलपमेंट बैंक ने पिछले सप्ताह कोलंबो को अतिरिक्त 58 करोड़ डॉलर की सहायता देने की घोषणा की थी।
Comments are closed.