भाजपा के ‘अवांछित तत्वों’ की पोल खोलूंगा: जेठमलानी
नई दिल्ली : जाने माने वकील और राज्यसभा सदस्य राम जेठमलानी ने भाजपा के भीतर अवांछित तत्वों का पर्दाफाश करने की धमकी दी। उन्होंने कहा कि काला धन के खिलाफ उनके अभियान की वजह से उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित किया गया। साथ ही जेठमलानी ने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी में कोई दोष नहीं पाया। मोदी भी उस पार्टी संसदीय बोर्ड का हिस्सा हैं जिसने अनुशासन का उल्लंघन करने को लेकर छह साल के लिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हें निष्कासित करने का फैसला किया है।
अपने खिलाफ कार्रवाई को मूखर्ता बताते हुए 89 वर्षीय वकील ने आरोप लगाया कि पार्टी के भीतर कुछ लोग हैं जो काला धन के बारे में नहीं बोलना चाहते हैं और इसे अपराधियों से बरामद नहीं करना चाहते हैं। जेठमलानी ने कहा कि पार्टी के भीतर कुछ अवांछित तत्व हैं, जो भीतर से पार्टी को ध्वस्त करना चाहते हैं। वे उन भ्रष्ट शासकों के साथ हैं जिन्हें मैं हटाना चाहता हूं। मेरे निष्कासन का कारण पार्टी में उन अवांछित तत्वों की मौजूदगी है। जब तक मैं उनका पर्दाफाश नहीं करूंगा तब तक मैं चैन से नहीं बैठूंगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे इसमें संदेह नहीं है कि काला धन के खिलाफ मैंने जो अभियान चलाया उससे वे शर्मिंदा हैं। इस पार्टी के नेतृत्व ने काला धन को वापस लाने को लेकर कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मेरी मांगों में मेरा समर्थन करने से इंकार कर दिया।’ उन्होंने कहा कि भाजपा आत्मघाती रास्ते पर है। उन्होंने कहा, ‘इन नेताओं की मूखर्ता में मेरे विश्वास की पुष्टि हुई है। वे इस मूखर्तापूर्ण कार्रवाई से लाखों वोट खोने जा रहे हैं।
Comments are closed.