असम में राज्यसभा सीटों के लिए मतदान आज, मनमोहन की जीत तय
गुवाहाटी – असम में राज्यसभा की दो सीटों के लिए गुरुवार को मतदान होने वाला है। इसमें से एक सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का जीतना तय माना जा रहा है। राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के कुल 78 विधायक हैं, जिनकी प्रथम वरीयता वोटों के लिए मनमोहन सिंह एकमात्र उम्मीदवार हैं और इस कारण उनकी जीत पक्की मानी जा रही है, जबकि दूसरी सीट के लिए कांग्रेस के एस कुजूर और एआईयूडीएफ के अमीनुल इस्लाम के बीच टक्कर है। विधानसभा में 15 मई को निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रधानमंत्री ने 40 विधायकों के समर्थन वाले नामांकन पत्र के चार सेट दाखिल किए थे और 23 मई को हुई इन नामांकन पत्रों की जांच में ये सही पाए गए थे।
विधानसभा में गुरुवार सुबह नौ बजे से शाम चार बजे के बीच मतदान होगा और उसी दिन शाम पांच बजे वोटों की गिनती की जाएगी। चुनाव आयोग की ओर से 13 मई को जारी अधिसूचना के मुताबिक, आगामी तीन जून तक चुनाव प्रक्रिया पूरी करनी है।
विधानसभा सू़त्रों ने बताया कि बताया कि दूसरी सीट के लिए मतदान की तैयारी पूरी कर ली गई है। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) राज्य की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी है और इसके पास विधानसभा में कुल 18 सीटें हैं।
Comments are closed.