कैमरुन ने कहा, इस्लामी आतंकवाद को जड़ से खत्म करेंगे
लंदन – ब्रिटेन के वूलविच में ब्रिटिश सैनिक ली रिग्बी के जघन्य हत्याकांड के बाद हरकत में आए प्रधानमंत्री डेविड कैमरुन ने इस्लामी आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकने की बात कही है। ब्रिटिश दैनिक गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवाद से निपटने के लिए तैयार की गई कैबिनेट स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में कैमरून ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि जिस सड़े हुए दलदल में आतंकवाद पनप रहा है, उसे हमें साफ करना होगा ताकि यह समस्या जड़ से ही समाप्त हो जाए।
उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का लक्ष्य देश के मदरसों में कट्टरपंथ को पनपने से रोकने का होगा। मदरसों से कट्टरपंथी इमामों को बाहर कर उनमें ऐसे लोगों को नियुक्त करने का प्रयास किया जाएगा जो ब्रिटेन को समझते हो। इसके अलावा खैरात और चेरिटी पर भी नियंत्रण करने का प्रयास किया जाएगा ताकि कट्टरपंथियो को मिलने वाली आर्थिक मदद बंद हो सके। इंटरनेट सेवा प्रदाता कंपनियों पर भी नफरत फैलाने वाले संदेश हटाने के लिए नियम बनाए जाएंगे।
Comments are closed.