ओंटेरियो की महिला बनी आईलैंड की प्रथम महिला

News-10
ओंटेरियो। कुछ दिन पूर्व ही ओंटेरियो की महिला आईलैंड की प्रथम महिला बनी, दस वर्ष पूर्व एलीजा रेड आईलैंडिक हिस्ट्री प्रौफेसर से शादी करके नॉरडीक जा बसी, कुछ समय पश्चात उन्होंने अपने पति के उत्साह पर देश के राष्ट्रपति चुनावों में भाग लेने की सोची, और अपना प्रचार अभियान प्रारंभ कर दिया।
अपने तूफानी प्रचार के कारण रेड ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ते हुए राष्ट्रपति के पद को प्राप्त करते हुए अपने परिवार को राष्ट्रपति भवन में रहने का सुख प्रदान करवाया। 40 वर्षीया एलीजा ने कहा कि जब मैं ओंटेरियो में रहती थी तो मैनें कभी नहीं सोचा था कि मैं राजनीति में आउंगी और देश के सबसे बड़े पद को प्राप्त करुंगी। मैं उन सभी आईलैंड वासियों का दिल से धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मुझे इस पद के लिए चुना।
आगामी 25 जून को चुनावी स्थिति और अधिक स्पष्ट हो जाएगी, जिसमें उनके कैनेडियन होने के कारण उन्हें और अधिक मदद मिलेगी। एलीजा चार बच्चों की मां भी हैं और पेशे से एक संपादक व लेखिका हैं। उनकी मुलकात अपने पति गुडनी जॉहननेसन से इंग्लैंड में हुई थी जहां से दोनों से साथ में पढ़ाई पूरी की और वह आईलैंड आ गए जिसके एक वर्ष पश्चात उन्होंने शादी कर ली।
रेड ने कहा कि राष्ट्रपति पद की दौड़ में कैनेडा के गर्वनर जनरल की भांति काम करने की छवि उनके मन में बसी हैं, जो जल्द ही पूरी होने वाली हैं।
You might also like

Comments are closed.