वाहन चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार : पुलिस

News-1
आरोपी पर लगाए गए हैं 103 आरोप
टोरंटो। पुलिस के अनुसार 32 वर्षीय टोरंटो निवासी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं, जोकि उच्च स्तरीय वाहन चोर गिरोह का सरगना बताया जा रहा हैं, सूत्रों के अनुसार प्रॉजैक्ट सीबीजी, का आरंभ अप्रैल 2015 से प्रारंभ किया गया था और दिसम्बर तक पुलिस के अनुसार 20 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया, जिनका संबंध इस केस से है, पुलिस की नई उद्घोषणा के अनुसार इस गिरोह का सरगना जिसपर 103 आरोप हैं को भी गिरफ्तार कर लिया गया।
टोरंटो पुलिस अधिकारियों के साथ हैलटन, पील व यॉर्क प्रांत पुलिस अधिकारियों ने भी इस जांच प्रक्रिया में बहुत सहयोग दिया, इसके अलावा कैनेडा सीमा सेवा एजेन्सी और इंश्योरेन्स ब्यूरो ऑफ कैनेडा का भी इस जांच में भरपूर सहयोग रहा।
पुलिस ने आगे बताया कि इस गिरोह में शीपरस, फ्रैट फॉरवर्डस और चोर आदि भी शामिल है, पुलिस के अनुसार चोरी किए वाहनों को पानी के जहाजों द्वारा आईलैंड, नाईजीरिया आदि स्थानों पर बिना उचित दस्तावेजों के बेच दिया जाता हैं।
कुछ कारों पर नकली वीन नंबर लगा दिए जाते हैं और कुछ अन्य को गैर कानूनी कामों में प्रयोग किया जाता हैं। अभी तक 11 मिलीयन डॉलर के मूल्य के 200 वाहनों का पता लगाया जा चुका हैं, जिसमें 179 वाहन शीपींग कन्टेनरों से प्राप्त हुए।
नीकॉलस हैरी नामक यह व्यक्ति जो 32 वर्ष का बताया जाता हैं, उस पर दर्जनों चोरी के केस चल रहे हैं, जिसमें वाहन चोरी से लेकर कई प्रकार के आपराधिक मामले भी सिद्ध हुए हैं। इसके अलावा ठगी व नकली दस्तावेजों के भी कई आरोप उस पर लगाए गए हैं।
You might also like

Comments are closed.