पील में युवाओं को हिंसा से बचाने हेतु कार्यक्रम का आयोजन
ब्रैम्पटन। पील प्रांत में गैर कानूनी गिरोह, हथियारों और हिंसा के जोखिम से युवाओं को बचाने के लिए नए प्रयास आरंभ किए जा रहे हैं।
ब्रैम्पटन स्थित गैर-लाभार्थी संस्था ब्रैम्पटन मल्टीकल्चरल सेंटर (बीएमसी) द्वारा ‘न्यू डायरेक्शनÓ नामक एक नए कार्यक्रम का आरंभ किया गया, जिसका उद्देश्य गैर कानूनी गिरोह से युवाओं की सुरक्षा व हस्तक्षेप हैं।
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं के साथ उनके बुरे समय में जुड़ना और उनके जीवन में बदलाव लाना हैं।
बीएमसी के प्रबंधक डीमा अमाद ने कहा कि आज हम मिलकर न्यू डायरेक्शन प्रोग्राम का विमोचन उनके लिए कर रहे हैं जो इस जोखिम में फंस चुके हैं या फंसने जा रहे हैं, उनकी मदद की जाएगी और नए रिश्तों के निर्माण से उन्हें सुधारा जाएगा। इस कार्य के लिए ओंटेरियो के बाल व युवा बाल सेवा मंत्रालय द्वारा इस कार्यक्रम के प्रायोजन के लिए अगले तीन सालों में 180,000 डॉलर के अनुदान की घोषणा की गई हैं।
इस परियोजना में बीएमसी ने अभी 30 ऐसे युवाओं को चुना हैं जो इस जोखिम में शामिल थे या इस प्रकार की गैर कानूनी गतिविधियां अभी भी कर रहे हैं। कार्यक्रम में विशेषज्ञों की सलाह द्वारा युवाओं को काउन्सिलींग दी जाएगी उनके विचारों को सुना व समझा जाएगा और उन्हें इस वर्कशॉप में अपना व्यक्तित्व सुधारने का पूरा मौका मिलेगा।
ब्रैम्पटन स्प्रिंगडाले एमपीपी हरीन्द्र माल्ही ने कहा कि हम चाहते हैं कि इस कार्यक्रम में हमारे युवा प्रत्येक प्रकार के गलत कामों से बचे और स्वयं को सुरक्षित जीवन में वापस लौटा लें, सुरक्षित समाज के लिए हमें इस प्रकार के कार्यक्रमों को प्रोत्साहित करना चाहिए।
इस कार्यक्रम में बीएमसी के साथ उनके सहयोगी यूथ जस्टीक, एसोसीएट्ड यूथ सर्विसस ऑफ पील, ओंटेरियो वर्क्स, पील चिल्ड्रन सोसाईटी, लीगल एड ओंटेरियो या अन्य संबंधित एजेन्सियां भी शामिल हुई।
Comments are closed.