जल्द हो पारे के जहर की सफाई : वीन

News-10
टोरंटो। प्रीमियर कैथलीन वीन आग्रह करते हुए कहा कि वह अत्यधिक गंभीर हैं और पारा संदूषण की सफाई चाहती हैं। जिससे ग्रेसी नैरॉ राष्ट्र कई दशकों से ग्रसित हैं लेकिन वह नहीं चाहती कि स्थिति और अधिक खराब होवें।
इसके लिए आज दो ओंटेरियो कैबीनेट मंत्रियों ने उत्तरी केनॉरा के अल्प समुदाय के दो स्थानीय नेताओं से वार्तालाप करके एक रिपोर्ट तैयार की, जिसमें यह बताया गया कि इस पारे को इंगलिश व बैबीगन नदी प्रणाली द्वारा साफ किया जा सकता हैं।
1960 में ड्राईडेन में एक कैमीकल प्लांट द्वारा 9,000 किलोग्राम पारे को स्थानीय जलस्त्रोत में बहाया गया था, जोकि 1970 में उस प्लांट के बंद होने के बावजूद और अधिक बढ़ गया हैं।
वीन ने कहा इस बारे में प्रांत के साथ क्षेत्र की पूर्ण अध्ययन में कार्य हो रहा है, और रिपोर्ट के अनुसार पारा संदूषण के सभी साधनों पर भरसक प्रयास जारी हैं लेकिन दुविधा इस बात कि हैं कि इनकी स्वच्छता शीघ्रता से हो, जिससे इसका असर अन्य नदियों व झीलों तक न फैलें।
वीन ने बताया कि वह विशेषज्ञों की राय भी ले रही हैं, जिससे इस प्रदूषण से होने वाली हानि से बचा जा सके, ओंटेरियो की ग्रीन पार्टी की नेता माईक सेक्रेनर ने कहा कि प्रांत इसे अधिक समय तक नहीं झेल पाएगा और वहां के स्थानीय लोग नहीं चाहते कि मंत्रियों का दल केवल यहां सर्वे करने आएं और चला जाएं वे इस बार कोई ठोस कार्य चाहते हैं।
You might also like

Comments are closed.