ओंटेरियो शारिरीक शोषित पीड़ितों को देगा मुफ्त कानूनी सलाह

News-13
टोरंटो। ओंटेरियो शारिरीक शोषित पीड़ितों के लिए एक नई पायलट योजना प्रारंभ करने जा रहा हैं, जिसके अंतर्गत उन्हें मुफ्त में कानूनी सलाह दी जाएगी। इस योजना का आरंभ सबसे पहले टोरंटो, औटवा और थंडर बै में होगा जहां प्रांत के शारिरीक प्रताड़ित लोगों को चार घंटे मुफ्त परामर्श दिया जाएगा। इस योजना में बड़े वकीलों द्वारा महत्वपूर्ण सलाह फोन से या स्वयं मिलकर दी जाएगी।
यह मुफ्त सलाह कम से कम 16 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाओं और पुरुषों दोनों के लिए उपलब्ध होगी। इस बात पर गौर नहीं किया जाएगा कि घटना कितनी पुरानी हैं। इस पायलट परियोजना को पूरे देश में 2018 तक लागू कर दिया जाएगा।
इस योजना में वकील केवल पीड़ित को मुफ्त में कानूनी सलाह देगा, परन्तु कोर्ट में अपने उपभोक्ता का कानूनी प्रतिनिधित्व करने या उसकी ओर से बोलने के लिए वह अपना शुल्क लेगा।
सरकार के अनुसार तीन में से एक महिला और छ: में से एक पुरुष के साथ कभी न कभी शारिरीक शोषण अवश्य हुआ होता हैं, जिसके बारे में बहुत कम ही लोग खुलकर कह पाते हैं।
एट्रॉर्नी जनरल यासिर नकवी के अनुसार यह मुफ्त कानूनी सलाह ऐसे पीड़ितों के लिए आगे बढ़ने का एक उत्तम साधन होगी जिससे वह खुलकर अपने भविष्य के बारे में सोच सकेंगे।
योग्य महिला/पुरुष इसके लिए ऑनलाईन वाउचर भी प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए वे देखें
इसके अतिरिक्त टोरंटो में रहने वाली महिलाएं सीधे तौर पर इस योजना के अंतर्गत बारब्रा सिचलीफेर कॉममेरेटिव क्लीनिक आकर भी इससे जुड़ सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.