मिसिसॉगा धमाके में कई मकान क्षतिग्रस्त
एक व्यक्ति की मौत व कई अन्य घायल
मिसिसॉगा। गत मंगलवार को मिसिसॉगा हॉम में हुए भयंकर विस्फोट में लगभग एक दर्जन मकानों को भारी क्षति पहुंची जबकि सैकड़ों मकानों में दरारें आ गई, इस दुर्घटना में एक व्यक्ति के मारे जाने का भी समाचार हैं जबकि अन्य कई घायल हुए हैं।
हैवी अर्बन सर्च एंड रैसक्यू टीम मौके पर पहुंचकर जांच में लग गई और मलबा के निपटान की व्यवस्था कर रही हैं। पील प्रांतीय पुलिस का कहना हैं कि अभी विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया हैं, सबसे पहले बचाव दल लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने का प्रयास कर रहा हैं, और घायलों को उचित उपचार की व्यवस्था कर रहा हैं। उन्होंने आगे कहा कि मरने वाले व्यक्ति की भी अभी कोई पहचान नहीं हो पाई हैं, चारों ओर मलबे के ढेर लगे हुए हैं जिन्हें साफ करना अति आवश्यक हैं।
मौके पर माजूद अधिकारी ने रिपोर्टर को बताया कि वहां 12 घरों और तीन टाऊनहॉम्स को सबसे अधिक हानि पहुंची हैं, अधिकारी ने यह भी बताया कि 58 घरों को अभी बंद कर दिया गया हैं। कई स्थानों को भी आवाजाही के लिए बंद कर दिया गया हैं, जिससे बचाव कार्यों में कोई बाधा नहीं पहुंचे।
सूत्रों के अनुसार मंगलवार सायं 4:22 पर राथबर्न रोड़ ईस्ट और डिक्सी रोड़ के निकट हिकॉरी ड्राईव से पहला फोन आया कि इस प्रकार की दुर्घटना घट गई हैं, निवासियों ने बताया कि किसी एक घर में भारी धमाका हुआ हैं और चारों ओर धूल ही धूल फैल गई हैं। पुलिस के अनुसार गली का एक घर पूर्ण रुप से ध्वस्त हो गया हैं। एक व्यक्ति जिसका नाम पलाओं बताया गया वह अपने कुत्ते के साथ हिकॉरी ड्राईव में टहल रहा था, धमाके के दौरान 50 फुट तक ऊंचा उड़ गया था। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना हैं कि धमाका इतना जोरदार था कि उससे उनके घरों में भी दरारें पड़ गई और चारों ओर धूल के बवंडर फैल गए।
पीड़ितों को कुछ दिनों के लिए दूसरे स्थानों पर ले जाया गया:
क्रॉम्बी ने कहा कि 50 से 100 स्थानीय लोगों को कुछ समय के दूसरे स्थानों में स्थानांतरित किया गया हैं, जिससे बचाव कार्य पूरा किया जा सके।
पुलिस ने बताया कि इस स्थान के निकट रॉकवुड मॉल को कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया हैं, जिससे अन्य लोगों को परेशानी न हो और परिवहन बसों के कुछ विशेष दलों से विस्थापित स्थलों और घटना स्थलों के मध्य चलने के विशेष रुट बनाएं गए हैं, जिससे पीड़ितों को आवाजाही में परेशानी न हो। हम उन लोगों का हौसला अफजाही भी कर रहे हैं जो अपने घरों को छोड़कर दूसरे स्थानों पर रहे हैं। क्रॉम्बी ने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य लोगों की सुरक्षा के साथ साथ उनके घरों व घरेलू सामानों की भी सुरक्षा हैं, और हम उस समय ही उन्हें वहां जाने देंगे जब बचाव दल द्वारा वह स्थान उनके लिए सुरक्षित घोषित कर दिया जाएगा। हम शीघ्र से शीघ्र विस्थापितों को उनके घर भेजेंगे जिससे वे राहत की सांस ले पाएं।
Comments are closed.