ब्रैम्पटन-मिसिसॉगा के लिए अत्यधिक गर्मी की चेतावनी

News-7
ब्रैम्पटन। आगामी कुछ दिनों में मिसिसॉगा और ब्रैम्पटन के कई शहरों में अत्यधिक गर्मी की चेतावनी जारी की गई हैं, पर्यावरण कैनेडा के अनुसार, गत मंगलवार और बुधवार को इन शहरों का तापमान 31 डिग्री तक पहुंच गया था जबकि रात को लोगों को कुछ राहत मिली जब तापमान 21 डिग्री पर पहुंचा। ताजे आंकड़ों के अनुसार गोल्डन होर्सशू एरिया मुख्य रुप से प्रभावित हो रहा है।
गर्मी का प्रकोप सभी को प्रभावित करता हैं, चाहें वह बड़ा हो या छोटा, गर्मी बढ़ते ही अनेक प्रकार की बीमारियां फैलने लगती हैं लोगों को सांस की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं, इससे दिल के मरीज भी परेशान रहते हैं, जो लोग अधिक धूप में काम करते हैं उन्हें और अधिक परेशानी होने का खतरा बना रहता हैं, सबसे ज्यादा खतरा बेघरों, व ऐसे लोगों को होता हैं जो एसी के बिना काम करते हैं या रहते हैं, सभी को यहीं सलाह दी जाती हैं कि डिहाईड्रेशन से बचने के लिए उचित मात्रा में पेयजल अथवा शुद्ध पेय पदार्थ पीएं। गर्मी की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा तभी जारी की जाती हैं जब इसका बुरा असर लोगों पर पड़ने वाला होता हैं। इसका सबसे बुरा असर हीट स्ट्रॉक या हीट एक्सजॉशन के रुप में पड़ता हैं।
You might also like

Comments are closed.