550 टोरंटो परिवारों को किराए में मिलेगी छूट : जॉन टोरी
टोरंटो । सूत्रों के अनुसार 550 टोरंटो परिवारों को शीघ्र ही किराए में छूट मिलने जा रही हैं, जो अभी तक एफॉरडेबल हाऊसस की प्रतीक्षा में लगे हुए हैं, जबकि इस योजना में 97,000 अन्य भी शामिल हैं, जो एफॉरडेबल हाऊसस की प्रतीक्षा में खड़े हैं।
योग्य परिवारों को उनके वर्तमान घरों के किराए में 250 डॉलर की सहायता राशि प्रत्येक माह मिलेगी जिससे वे एफॉरडेबर हाऊस के सपने संजोए रखने में सक्षम बन सके। इस योजना की घोषणा करते हुए मेयर जॉन टोरी ने कहा कि इस योजना के लिए पैसा संघीय व प्रांतीय सरकार दोनों मिलकर देगी।
2012 में टोरंटो में इस प्रकार की यह सबसे पहले घोषणा की गई थी। टोरी ने आगे कहा कि इस प्रकार की योजना शहर को दो अलग हिस्सों में बांट देगी, एक वे जो इस प्रकार के घरों को खरीद सकते हैं और दूसरे वे जो केवल आधे पैसे में ही इन घरों को खरीदेंगे।
नया भत्ता उन परिवारों के लिए जिनके यहां तीन बच्चें है, और जिनके तीन से अधिक बच्चें हैं उन्हे कुछ समय के लिए उन्हें कुछ समय प्रतीक्षा करनी होगी। अभी शहर में लगभग 4,000 लोगों को अनुदान मिल रहा हैं, जबकि एफॉरडेबल हाऊसस की प्रतीक्षा सूची में 170,000 लोग लगे हुए हैं।
एफॉरडेबल हाऊसींग कमेटी के अध्यक्ष व काउन्सिलर ऐना बैलाओ ने कहा कि वे चाहते हैं कि विविधता दिखें जिससे अलग – अलग सम्प्रदाय व जाति के लोगों को देश की तरक्की करने में मददगार साबित होंगे। अगले वर्ष तक टोरंटो कम्युनिटी हाऊसींग ने कुल 96 मिलीयन डॉलर की घोषणा की हैं। यह जागरुकता और भत्ताभोगी परिवारों को प्रोत्साहित करने में मददगार साबित होगी।
टोरी ने आगे कहा कि हम इस योजना को पूर्ण करने के लिए छोटे-छोटे कदम उठा रहे हैं। जिन्हें हमारी मदद की आवश्यकता हैं उनके लिए यह प्रतीक्षा और अधिक होने वाली हैं।
गरीबी उन्मूलन के लिए इस प्रकार के कार्य शहर में अवश्य होने चाहिए, इसलिए इनकी अपनी कोई आरडब्ल्यूयु नहीं हैं जो इनकी मदद कर सके और देश के उन्नति में इनको भागीदार बना सके।
गैर-लाभार्थी इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के लिए हमसे और अधिक चलने या प्रदर्शन करने की हिम्मत रखने के लिए कहा जा रहा हैं। जो हमें स्वीकार हैं।
Comments are closed.