ब्रैम्पटन नए डाऊनटाउन स्वास्थ्य परिसर में 40 मिलीयन डॉलर का निवेश करेगा

News-7
ब्रैम्पटन। लगभग छ: वर्ष के पश्चात विवादित निर्णय पर सिटी काउन्सिलरों ने ब्रैम्पटन के नए 530 मिलीयन डॉलर के स्वास्थ्य परिसर की मदद करने का मन बना लिया हैं। विलयम ऑसलर हैल्थ सिस्टम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मैट एंडरसन ने कहा कि बहुत से अजीबों गरीब हालातों में हमें यह चैक प्राप्त हुआ हैं। इसके अलावा सामाजिक सहयोग से पील मैमॉरियल हैल्थ कैम्पस का निर्माण भी होगा, जिसे अगले साल खोलने की योजना हैं। 40 मिलीयन डॉलर का निवेश 60 मिलीयन डॉलर की योजना का ही एक भाग हैं। जिससे लायन्च स्ट्रीट कैम्पस का निर्माण होगा जोकि पील मैमोरियल अस्पताल के स्थान पर बनाया जाएगा।
एंडरसन ने कहा कि सामाजिक सहभागिता से ही उत्तम कार्य संभव हो सकते हैं, इसके लिए करदाताओं ने भी अपनी अच्छी भूमिका निभाई हैं इसके लिए विशेष कर लैवी 2013 से प्रारंभ कर दिया गया था, इस निर्णय का संपत्ति स्वामियों ने भी दिल खोलकर स्वागत किया हैं, और पूर्ण मदद का वादा भी किया हैं।
सभी प्रकार की मदद के साथ डब्ल्यूओएचएस बोर्ड के सदस्य नेल डेवीस ने कहा कि नकदी मदद भी ओंटेरियो सरकार के लिए विशेष संदेश हो सकता हैं जिसे वह ब्रैम्पटन परियोजना में शामिल कर सकते हैं। काउन्सिलर ग्रांट गिबसन ने कहा कि नागरिकों को केवल हमें हमारा चेहरा नहीं दिखाना बल्कि कार्य को गतिशील होते हुए दिखाना होगा तभी समाज हम पर विश्वास कर सकेगा और सहयोग के लिए आगे आएगा।
लेकिन उन्होंने आगे कहा कि यह सब सभी के सहयोग के बिना नहीं होगा। यदि सभी अपना उचित सहयोग दें तो इसे 2017 तक खोला जा सकेगा।
इस चिकित्सा केंद्र में सभी नई सुविधाओं के साथ आपातकालीन सेवाएं, डायलीसस, डायगनॉस्टीक सेवाएं आदि उपलब्ध होगी। इस स्वास्थ्य परिसर में अस्थमा या शुगर के मरीजों के लिए विशेष प्रबंध किए गए जाएंगे, जिससे मरीजों को कोई असुविधा न हो। पील मैमॉरियल में पिछले वर्ष आग लगने के पश्चात वहां हुए नुकसान की भरपाई के लिए भवन का बाहरी कार्य चल रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.