प्रवासी सिस्टम में किए जा सकते हैं बड़े बदलाव : जॉन 

News-14
मिसिसॉगा। कैनेडा के प्रवासी, शरणार्थी और नागरिक मंत्री जॉन मक्कॉलम ने माना कि शीघ्र ही ट्रुडो सरकार द्वारा प्रवासी नियमों में बड़े बदलावों की घोषणा की जा सकती हैं। प्रवासी संबंधी निर्णय के लिए जल्द ही पील प्रांतों में दौरा करेंगे और अन्य सांसदों और विधायकों से इस संबंध में उनकी राय लेगे। गौरतलब हैं कि लिबरल पार्टी ने 2015 के चुनावों में यह वादा किया था कि वे प्रवासी नियमों में अवश्य ही बदलाव लाएंगे।
मक्कॉलम सबसे पहले ब्रैम्पटन और मिसिसॉगा के पील प्रांतों का दौरा करेंगे इसके पश्चात वह प्रवासी परिवारों से भी इसके लिए एकमत जुटाने की कोशिश करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम मिलकर कार्य करेंगे और उत्तम प्रवासी बदलाव लाने का प्रयास करेंगे जिससे सभी को लाभ मिलें चाहें वे स्वदेशी हो या विदेशी। लेकिन इन सबके लिए दो वर्ष का समय लिया जाएगा जिसमें एक पति पत्नी दोबारा साथ रह सकते हैं यह स्वीकार नहीं किया जाएगा।
मक्कॉलम ने कहा कि लिबरल सरकार नई और विकसित नीति के साथ ही आगे बढ़ेगी।
नई नीतियों में पारिवारिक बदलावों, आर्थिक श्रेणी के साथ साथ आंगतुकों की वीजा नीति पर भी नए नियम बनाएं जाएंगे। आर्थिक प्रवासी नियम शरणार्थियों और परिवारिक श्रेणी पर नजर रखी जाएगी। इसके अलावा हम अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों को भी भारी सुविधाएं उपलब्ध करवाएंगे जिससे शिक्षा क्षेत्र में देश की उन्नति होगी।
मक्कॉलम ने अपने संबोधन में आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों को सरकार द्वारा विशेष सुविधाएं देने पर विचार किया जा रहा हैं, उन्हें शीघ्र स्थाई नागरिकता प्राप्त हो सकेगी क्योंकि वे युवा, शिक्षित और उनकी अंग्रेजी व फ्रैंच भाषा अच्छी होती है। इसके अलावा उन्हें वीजा नियमों में भी छूट देने पर विचार चल रहा हैं, विशेष तौर पर चंड़ीगढ़, भारत के विद्यार्थियों के लिए यह विशेष अवसर खुलने वाला हैं।
इसके अलावा हम भ्रमण वीजा, शादी व मृत्यु आदि मौकों पर विशेष वीजा सुविधा भी उपलब्ध करवाएंगे। मंत्री ने आगे कहा कि सरकार अपनी उपलब्ध्यिों के साथ 25,000 अन्य सायरिन शरणार्थियों को यहां स्थापित करने की सोच रही हैं।
कार्य प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई हैं जिसका परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेगा।
You might also like

Comments are closed.