लेक ईरी में फंसी महिला को टोरंटो काईट बोर्डर ने बचाया

News-6
ओंटेरियो। 40 वर्षीय टोरंटो वासी ने अपने काईट बोर्ड की मदद से न्यूयॉर्क वासी एक महिला को लेक ईरी में करंट लगने से बचाया। सूत्रों के अनुसार 37 वर्षीय एक महिला अपने परिवार के साथ दक्षिणी वेनफ्लीट, ओंटेरियो के अगस्टीन बीच पर स्वीमिंग करने गई थी, जब वे लोग किनारे की ओर लौट रहे थे कि तभी तीव्र गति के करंट ने उन्हें अपनी ओर खींचा, महिला का परिवार तो किसी तरह किनारे पर पहुंच गया, परन्तु महिला इस करंट से नहीं लड़ पाई और पानी के तेज बहाव में फंस गई।
प्रत्क्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि जब वह महिला किनारे से 150 मीटर की दूरी पर थी तभी एक काईट बोर्डर ने अपनी हिम्मत दिखाई और उसे बचाने के लिए लेक में कूद गए। महिला का पति कुछ अन्य लोगों को भी मदद के लिए ले आया था, मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि हम जब वहां पहुंचे तो काईट बोर्डर एक हाथ से महिला को पकड़े था और दूसरे से काईट बोर्डर का सहारा लिए हुए था।
महिला को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया हैं, अभी उसके नाम का नहीं बताया गया हैं।
You might also like

Comments are closed.