वीन के आर्थिक दावे कुछ राज्यों के आंकड़ो से विपरीत : समीक्षक

News-21A
टोरंटो। एक बड़े बदलाव की खबर के मुताबिक ओंटेरियो की आर्थिक स्थिति अमेरिका के कुछ राज्यों से अच्छी बताने वाली प्रीमियर कैथलीन वीन की घोषणा को झूठा बताया गया। सूत्रों के अनुसार वीन ने पिछले हफ्ते घोषणा की थी कि ओंटेरियो के प्रथम तिमाही में आर्थिक विकास दर 0.8 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई हैं, या दूसरी ओर यूं कहें कि यहां की वार्षिक दर तीन प्रतिशत रहने की आशा है। जिसका अर्थ था कि यह लगाया जा रहा हैं कि उन्होंने शेखी बघारते हुए कहा था कि कैनेडा की आर्थिक विकास दर संयुक्त राष्ट्र और अन्य जी 7 देशों के मुकाबले अधिक तेजी से आगे बढ़ रही है।
लेकिन वीन ने यह बात छुपाई कि ओंटेरियो की विकास दर पूर्ण संयुक्त राष्ट्र की तुलना पर आर्कनसास, वाशिंगटन और ओरेगन की वार्षिक दर से पीछे हैं, जहां की विकास दर 3.9 प्रतिशत आंकी जा रही है जबकि कॉलराडो की दर ओंटेरियो के समान तीन प्रतिशत हैं।
एनडीपी के आर्थिक समीक्षक कैथरीन फीफे ने कहा कि वीन ने लोगों को भ्रमित करते हुए प्रांत के आर्थिक आकंड़ो की प्रस्तुति की है, जो एक गलत धारणा है। वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा के प्रवक्ता ने अपना एक बयान जारी करते हुए कहा कि जीडीपी मामले में कोई अनदेखी नहीं की गई है, ये आकंड़े पूर्ण संयुक्त राष्ट्र की औसतन वित्तीय स्थिति को देखते हुए लगाए गए है न कि कुछ राज्यों को देखते हुए।
रुढ़ीवादी कंजरवेटिव के आर्थिक समीक्षक वीक फेडेली ने कहा वीन ने इन आकंड़ो को अत्यधिक खींच दिया और पहली तिमाही से वार्षिक दर की घोषणा कर दी जो बहुत जल्दी था, उन्हें अर्द्ध वार्षिक आर्थिक स्थिति की प्रतीक्षा करनी चाहिए थी।
News-21
ओंटेरियो लिबरल्स कार्बन टैक्स पर एचएसटी भी लेने वाली है : पेट्रीक ब्राउन
मिसिसॉगा। पेट्रीक ब्राउन ने कहा कि जल्द ही ओंटेरियो सरकार कैप-एंड-ट्रेड योजना के तहत उपभोक्ताओं से हार्मोनाइज्ड सेल्स टैक्स लेगी, उन्होंने बताया कि पहले से ही बढ़े हुए बिलों की मार झेल रहे ओंटेरियो वासी सरकार से दुखी हैं उस पर यह नया कर उन्हें और अधिक अव्यवस्थित कर देगा, प्रांतीय बजट की घोषणा फरवरी माह में हुई थी, जिसमें कैप-एंड-ट्रेड कार्यक्रम में प्रत्येक नागरिक को अतिरिक्त 13 डॉलर ऊर्जा व ईधन की लागत के रुप में चुकाने होंगे। जिससे सरकार को एक बहुत बड़ी मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होगी। लेकिन इस बजट में उन्होंने यह नहीं कहा था कि वह 13 प्रतिशत की एचएसटी भी लागू करने जा रहे है। जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा।
You might also like

Comments are closed.