वैनकुअवर प्राईड में ट्रुडो का जोरदार स्वागत

News-3 A
वैनकुअवर। पिछले कुछ वर्षों हो रहे वैनकुअवर के प्राईड परेड में प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो भाग ले रहे हैं, लेकिन इस वर्ष यह समारोह कुछ खास था एक तो यह उत्सव इस संस्था का 38वां वर्ष था, और दूसरा प्रधानमंत्री के रुप में यह ट्रुडो की एक यादगार यात्रा थी, जिससे पूरी दुनिया देखकर दंग रह गई थी, गत रविवार को आयोजिट इस पेरड में रंग-बिरंगी पोशाकें धारण करें सभी लोग प्रसन्न थे, उन्हें इस बात की अत्यधिक प्रसन्नता हो रही थी कि देश का प्रधानमंत्री उनके मध्य उतरकर उनकी खुशियों में शामिल हुआ।
लोगों की खुशियां का ठिकाना उस समय और अधिक हो गया जब ट्रुडो ने अपना काफिला रोककर वहां चल रहे प्राईड सदस्यों से हाथ मिलाया और उनके साथ सेल्फी में ली।
ट्रुडो ने कहा कि हमारे देश की मजबूती के लिए हमें सबके साथ मिलकर रहना होगा और सभी समुदायों को परस्पर सम्मान देना होगा तभी एकता के सूत्र में हम इस देश को एकजुट कर पाएंगे, इसके लिए वह स्वयं आगे आएं जिससे दूसरे भी इस एकता के महत्व को समझे और मिलकर खुशियां मनाएं। इस परेड में प्रधानमंत्री के साथ उनकी पत्नी, सॉफी ग्रेगॉएरी ट्रुडो और उनके तीनों बच्चों शामिल हुए। इससे पूर्व प्रधानमंत्री गत 3 जुलाई को आयोजित टोरंटो प्राईड परेड में भी अधिकारिक रुप से शामिल हुए थे।
टोरंटो में आयोजित परेड में भी शामिल हुए कई प्रशंसकों ने बढ़-चढ़कर ट्रुडो का स्वागत किया था, और उनके इस कार्य पर दिल से सराहना की थी, वैनकुअवर के परेड के आयोजकों का मानना हैं कि इस बार इस परेड में लगभग पांच लाख लोगों ने भाग लिया होगा। टोरंटो परेड में ब्लैक लाईवस मैटर समूह द्वारा कुछ गड़बड़ियां फैलाई गई थी, जिसे देखते हुए इस बार वैनकुअवर परेड में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे और ऐसे मनचलों के लिए विशेष बल तैयार किए गए थे। वैनकुअवर समूह ने बताया कि शहर के पुलिस विभाग के लिए कहा कि हम उनके पास भी गए थे और हमने उनसे अपनी परेशानियां भी बताई।
You might also like

Comments are closed.