सलमान और कैट फिर से साथ!
मुंबई- अगर सब सही रहा, तो जल्द ही सलमान खान और कटरीना कैफ को एक और फिल्म में एक साथ देखने का मौका मिल सकता है। लेकिन यह मौका किसी फिल्म में लीड रोल में नहीं होगा, बल्कि एक फिल्म के आइटम नंबर में दोनों साथ दिखेंगे।जानकारी के अनुसार, सावन कुमार टांक अपनी 1983 में हिट रही फिल्म सौतन का सीक्वल बना रहे हैं। इस फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में वह काफी लंबे समय से विचार कर रहे थे। इस फिल्म पर काम भी बहुत कम हो पाया है।
फिल्म में पहले वाले कुछ यादगार लम्हे और शायद मेरी शादी का ख्याल वाला हिट रहा गाना फिर से डाला गया है, लेकिन इसका संगीत कुछ बदला गया है। सुना है, अपनी इस सीक्वल सौतन-2 में उन्होंने सलमान और कटरीना को आइटम सॉन्ग के लिए राजी कर लिया है, लेकिन कटरीना को एसएमएस करके कन्फर्म करने पर उसके स्पोक्सपर्सन का जवाब था कि उन्हें इस बारे में कुछ पता नहीं है। सावन कुमार से संपर्क करने की कोशिश गई, लेकिन संपर्क हो नहीं सका।
Comments are closed.