स्वास्थ्य मंत्री को एयर कैनेडा को लौटाने होंगे 520 डॉलर

News-8
पिछल हफ्ते, स्वास्थ्य मंत्री जाने फिलफॉट ने कहा कि वह हाई-एंड कार सेवा लागतों के अंतर्गत 3700 डॉलर तक वापस कर देगी
औटवा। लिबरल के स्वास्थ्य मंत्री विवादों में फंस गई हैं, उनकी उत्तरी अमेरिका और यूरोप यात्रा के दौरान एयर कैनेडा के भुगतान को लेकर विवाद और बढ़ गया हैं, एयर कैनेडा के कार्यपालक एयरपोर्ट लॉन्जी ने बताया कि उनके बिल में 520 डॉलर अधिक हैं।
गत सोमवार को मंत्री ने वादा भी किया कि वह पैसा लौटा देगी जब विपक्षी रुढ़ीवादियों ने सूचना अधिनियम के अंतर्गत ”मैपल लीफ क्लब नॉर्थ अमेरिका प्लसÓÓ की सदस्यता से यह सूचना प्राप्त की। उन्होंने इसकी एक प्रति कैनेडियन प्रैस को भी भेजी।
टोरी सांसद कॉलीन कैरी जो स्वास्थ्य समीक्षक भी हैं ने दावा किया कि इस प्रकार के खर्चों से एयर कैनेडा पर बहुत प्रभाव पड़ता हैं, लिबरल सरकार और मंत्री के इस प्रकार की अधिकता बर्दाश्त नहीं होगी।
उन्होंने आगे कहा कि यह एक और उदाहरण होगा जब कैनेडियन करदाताओं को एक गलत विचार मिलेगा और न्याय की कमी के सबूत से सभी को ठेस पहुंचेगी।  कैनेडियन टैक्सपेयरस फेडरेशन के संघीय निदेशक एरॉन वुडरीक ने कैरी के शब्दों को दोहराया और कहा कि इन बातों ने प्रभावित किया हैं।
उन्होंने आगे कहा कि मेरे विचार से इस प्रकार से काम नहीं होने चाहिए जिससे उनके कार्य पर भी असर पड़ सकता हैं।
अपने जारी एक बयान में फिलफॉट ने कहा कि वह सभी खर्चों का अवलोकन कर 520 डॉलर को लौटा देगी। इस गलती के लिए माफी मांगते हुए उन्होंने कहा कि सुनिश्चित तौर पर मैं इस पर अवश्य ही कोई कदम उठाऊंगी, पिछले हफ्ते भी उन्होंने हाई-एंड कार सेवा लागत के लिए 3700 डॉलर लौटाने की बात कहीं थी, जबकि उनका वास्वविक बिल 1700 डॉलर का था, और उन्होंने 1900 डॉलर अधिक का बिल दिया। मंत्री के विभाग द्वारा उनके अन्य 20 ट्रिपों की जानकारी भी दी जा रही हैं, जिससे और कई बड़े खुलासे होने की संभावना हैं।
इस घटना पर प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि हमें अपने सभी खर्चों को नियमित तौर पर स्पष्ट रखना चाहिए जिससे किसी भी प्रकार की कोई भ्रांति न फैले। ट्रुडो ने आगे कहा कि फिलफॉट अभी भी उनके कैबीनेट में शामिल हैं, जिसपर वुडरीक ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के विचारों का स्वागत करते हैं परन्तु उनके शब्दों को गलत बताया वह चाहते थे कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कोई कार्यवाही अवश्य करें।
You might also like

Comments are closed.