मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली लागू करने बाधा : एडवॉकेटस
हैलीफैक्स। कैनेडा मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली के स्तरों की तुलना में औद्योगिक विकसित राष्ट्र माना जाता हैं। लेकिन एडवॉकेटस ने वादा किया था कि संघीय सरकार ने अपने सेवाओं को सुधारने के नाम पर इसे बदलने का प्रयास किया।
कैनेडा के मानसिक स्वास्थ्य आयुक्त के कार्यकारी निदेशक लुईस ब्रेडली ने कहा कि देश के अधिकतर भागों में इसे लागू करने और जोड़ने के लिए अत्यधिक खर्च किया गया, मेरे विचार से हमनें बहुत लंबे समय के अंतर्गत बहुत कम काम किया, केवल इसे रबड़ की भांति खींचते रहे। बारडली की संस्था और अन्य लोगों का यहीं मानना हैं कि कैनेडियन मेन्टल हैल्थ ऐसोसिएशन (सीएमएचए) के अनुसार पिछले दस वर्षों में यह बीमारी दो प्रतिशत तक बढ़ी हैं विशेष तौर पर शहरों और केंद्र शासित प्रदेशों में इसके मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ हैं। कैनेडा ओईसीडी देशों के निम्नतम सूची में सबसे निम्न स्तर पर हैं, जोकि चिंता का विषय हैं, इसके और नीचे जाने से पूर्व ट्रुडो सरकार को इसके उत्थान के बारे में सोचना होगा। नए स्वास्थ्य अनुदान अनुबंध की चर्चा के दौरान औटवा और प्रांतों के मध्य कुछ समझौते भी हुए परन्तु फिर भी कैनेडा उन देशों की सूची में उभर नहीं पाया, वह अभी भी न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और संयुक्त राष्ट्र आदि देशों से बहुत पीछे हैं, जहां अनुदान स्तर 10 से 14 प्रतिशत तक हैं।
परन्तु ऐसा भी नहीं कि कैनेडा सभी देशों से पीछे हैं उसके पीछे नोवा स्कॉटिया जैसे देश भी है, जिन्होंने अपने 4.1 बिलीयन डॉलर के अनुदान में से केवल 275 मिलीयन डॉलर ही व्यय किएं।
बारडली ने आगे बताया कि इस योजना के अंतर्गत कई सेवाएं उचित समय पर नहीं मिल पाती, जिसके कारण लोगों को कई प्रकार की बीमारियां घेर लेती हैं अक्सर मानसिक रोगी दिल की बीमारी की चपेट में आ जाते हैं, और कई अन्य बीमारियों के शिकार बन जाते हैं।
Comments are closed.