पील बोर्ड स्कूल जाने वाले नए छात्रों की मदद के लिए आगे
मिसिसॉगा। किसी भी परिवार द्वारा नए देश में अपने बच्चे की पढ़ाई प्रारंभ करवाना एक बड़ी समस्या होती हैं। बहुत सी बातों का ध्यान रखना होता हैं। इन्हीं सब कारणों से बचने के लिए उन्हें यह सुविधा दी गई। इस महीने पील डिस्ट्रीक स्कूल बोर्ड में 60 नए छात्रों ने पंजीकरण करवाया। जोकि वी वेलकम द वर्ल्ड सेंटरस के माध्यम से आएं हैं। जो परिवारों को स्कूली प्रणाली के अंतर्गत सहायता करते हैं।
नाला मूरथी ने कहा कि यह वर्ष सेंटरों का सबसे व्यस्तम समय हैं। इसी प्रक्रिया के अंतर्गत 6000 छात्रों को बोर्ड के तीन स्थानों पर स्थापित किया जाएगा जिसमें से दो मिसिसॉगा और एक ब्रैम्पटन में होगा।
पिछले अगस्त की तुलना में यहां 10 प्रतिशत का उछाल रहा है, जहां मूरथी प्रवासी, विवरणात्मक यू.एस. को बढ़ोत्तरी दी। इस वर्ष 600 सायरिन छात्रों से अधिक पील बोर्ड द्वारा शामिल किए गए हैं। लेकिन पील बोर्ड में कई देशों से छात्र आ रहे हैं जिनमें से पाकिस्तान, भारत, चीन और मध्य एशिया जैसे देश शामिल होंगे।
इसमें से दो तिहाई छात्र प्राथमिक स्तर पर केंद्रो के माध्यम से आ रहे हैं, छात्रों के कई संभावित टेस्टों और आयु-उचित स्तर होते हैं, यह प्रक्रिया दो घंटों के छात्रों के निरीक्षण हेतु रखे जा रहे हैं।
इसके लिए छात्रों को दोपहर का भोजन भी करवाया जा रहा हैं। यह भी देखा जा रहा हैं कि बच्चों को उचित प्रकार का भोजन दिया जाएं जिससे उनका स्वास्थ्य अच्छा बना रहें।
Comments are closed.