मिसिसॉगा सांसदों की अगुवाई में हुई अहम बैठक

News-6
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा सांसदों की अगुवाई में निर्वाचन आयोग संबंधी सामुदायिक परामर्श बैठक का आयोजन जा रहा हैं, इस कार्यक्रम में संघीय सरकार की योजना में फर्स्ट-पास्ट-पोस्ट वोटिंग सिस्टम की कटौती जाएगी जिसमें जनसंख्या द्वारा अत्यधिक विवादित मुद्दों पर चर्चा होगी, सांसदों ने निर्वाचन संबंधी कई गहन मुद्दों पर शोध संबंधी चर्चा होगी, जिसमें उच्च स्तरीय बैलटस, मतदाताओं की प्रतिभागिता पर भी चर्चा होगी, इसमें जनता की पूरी भागीदारी शामिल करने की संभावना जताई जा रही हैं और 12 सदस्य निर्वाचित कमेटी में पांच सदस्य लिबरलस, तीन सदस्य रुढ़ीवादियों के, दो न्यू डेमॉक्रेटस, एक सदस्य ब्लॉक क्यूबेकॉईस और एक ग्रीन सांसद, एलीजाबेथ मै इस रिपोर्ट को संसद में पेश करेंगे। इसका अंतिम निर्णय 1 दिसम्बर, 2016 तक आ जाएगा। यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर, शनिवार को प्रात: 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक लिवींग आर्ट सेंटर, 4141 लिवींग आर्टस ड्राईव, मिसिसॉगा में होगा। कार्यक्रम में स्थान सीमित हैं, इसलिए जो लोग इसमें भाग लेने के इच्छुक हो वे जल्द ही पंजीकरण करवाएं।
You might also like

Comments are closed.