कैनेडा-चीन मिलकर कैनॉला ‘डॉकेज विवाद को किया हल : ट्रुडो
बिजींग। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि कैनेडा-चीन ने मिलकर वर्तमान डॉकेज (गोदी भाड़ा) का हल निकाल लिया हैं, जिसके अंतर्गत चीन डॉकेज नियमों के साथ कैनॉला निर्यात को बढ़ाते हुए कैनेडा के साथ दीर्घ-कालीन साधन के समझौते को नियमित रखेगा। सूत्रों के अनुसार पहले दोनों ही देश ”डॉकेजÓÓ के किसी समझौते को अंजाम नहीं दे पा रहे थे, जिसके कारण यहां की कई फसलें खराब हो रही थी, अब इसी समस्या का हल निकालते हुए चीन ने कैनॉला का निर्यात स्वीकार किया हैं।
चीनी सरकार अब तक विदेशी सामग्रियों में आधे से अधिक कटौती कर चुकी थी। ट्रुडो ने घोषणा की बीजिंग में समझौते के पश्चात अब कैनॉला विवाद का हल हो जाएगा जहां उच्च-स्तरीय बैठक में ट्रेड एजेंडा के दौरान यह फैसला लिया और जी20 की होने वाली बैठक में भी कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जाएंगे जोकि इस हफ्ते होने जा रही हैं।
कैनेडियन सरकारी अधिकारियों ने बताया कि ट्रुडो इस समझौते के लिए कड़ी मेहनत कर रहे थे, जिनके प्रयासों से यह हल निकला और अब इस समझौते के कारण बिलीयन डॉलरस के कैनॉला का माल शीपमेंट हो सकेगा।
अंतरराष्ट्रीय व्यापार मंत्री क्रिस्टीया फ्रीलैंड ने बताया कि यह समझौता दोनों देशों के लिए भी एक महत्वपूर्ण संबंध स्थापित करने के लिए आवश्यक है, इससे दोनों देशों के संबंधों को और अधिक मजबूती आएगी। सभी को मालूम था कि यह बहुत गंभीर समस्या थी, और इसका कोई हल नहीं निकल पा रहा था, जिसके कारण कैनेडा को भारी नुकसान भी सहना पड़ रहा था, परन्तु अब उन्हें प्रसन्नता हैं कि इस विवाद का हल निकल गया और भविष्य में सब ठीक हो जाएगा। चीन के राजदूत लुओ जहाओहुई ने कहा कि चीन 87 प्रतिशत कैनॉला कैनेडा से ही खरीदता हैं क्योंकि यहां की उत्तम मात्रा और गुणवत्ता के कारण यहां का कैनॉला दुनिया में प्रख्यात हैं।
ड्राईविंग लाईसेंस और प्लेट स्टीकर शुल्क में बढ़ोत्तरी
प्रांत ने कहा कि सड़कों, सेतुओं, हाईवै के अनुरक्षण के लिए यह बढ़ोत्तरी आवश्यक
ओंटेरियो के निवासियों को ड्राईवर लाईसेंस बनवाने के लिए अब और अधिक शुल्क देना होगा। इसके साथ साथ उन्हें लाईसेंस रिन्यूवल और लाईसेंस प्लेट रिन्यूवल स्टीकरों के लिए अधिक धन खर्च करना होगा। ओंटेरियो परिवहन मंत्री ने कहा कि यह शुल्क बढ़ाना बहुत आवश्यक हो गया था, इस शुल्क की राशि से शहर की सड़कों, सेतुओं, हाईवै का अनुरक्षण भलीभांति हो सकेंगा। ड्राईवर लाईसेंस बनाने की वास्तविक लागत और जिसमें ड्राईवर लाईसेंस का रिन्यूवल भी शामिल हैं सब मिलाकर 81.50 डॉलर से बढ़ाकर 90 डॉलर कर दिया गया है। लाईसेंस प्लेट की कीमत अब 108 डॉलर के स्थान पर 120 डॉलर होगी, यह बढ़ोत्तरी दक्षिण ओंटेरियो में होगी जबकि उत्तरी ओंटेरियो में यह कीमत 54 डॉलर के स्थान पर 60 डॉलर ली जाएगी।
मंत्रालय ने बताया कि अतिरिक्त धन की प्राप्ति से सड़क सुरक्षा बढ़ाई जाएगी इसके अलावा अन्य शुल्क 1 जनवरी, 2017 से प्रभावित होंगे। मंत्रालय ने अपने एक वक्तव्य में कहा कि शीघ्र ही सरकार सड़को, सेतुओं और हाईवै पर 25 बिलीयन डॉलर का व्यय करने की योजना बना रही है। वर्तमान में ओंटेरियो में 12 मिलीयन से भी अधिक वाहनों का पंजीकरण हो चुके है।
Comments are closed.