प्रवासी नीतियों में बदलाव से विदेशी छात्रों व परिवारों को मिलेगा लाभ : जॉन मक्कलम
शरणार्थी व नागरिक मंत्री जॉन मक्कलम ने कहा कि नई प्रणाली परिवारों को बसाने में प्रतीक्षा की घड़ियों को और अधिक कम करेगी
ब्रैम्पटन। शरणार्थी और नागरिक मंत्री जॉन मक्कलम ने कहा कि कैनेडा में विदेशी छात्र पोस्ट-सैकेन्ड्री शिक्षा के आधार पर कई गैर वांछित नीतियों में बदलाव चाहते हैं, जो उन्हें इस देश में शिक्षा आदि कार्यों में बाधा पहुंचाती हैं, उनका मानना हैं कि इन नीतियों और कानून से कैनेडियन नागरिकों को भी उच्च शिक्षा ग्रहण में बहुत समस्या उत्पन्न हो रही हैं, इसलिए इसमें बदलाव बहुत बड़ी आवश्यकता बन गई हैं।
जॉन ने जनता से वादा किया कि इस कारण सरकार शीघ्र ही इसके बदलाव की घोषणा करने वाली है, ब्रैम्पटन पश्चिम की सांसद कमल खेरा द्वारा टाऊन हॉल में आयोजित प्रवासी सम्मेलन में इस बात की ओर एक ईशारा भी मिला कि इस वर्ष कैनेडा अपने प्रवासी नियमों में बदलाव कर सकता हैं, जिसके कारण ऐसे परिवारों के एकत्रीकरण को बहुत लाभ पहुंचे।
वर्तमान प्रणाली के अंतर्गत विदेशी छात्रों को इस देश में शिक्षा प्राप्त करने पर बहुत अधिक लाभ नहीं मिल पा रहा, इसलिए यहां शिक्षा प्राप्त करने में वे हिचक रहे हैं, वे अभी युवा हैं और अंग्रेजी और फ्रेंच भाषा का भी अच्छा ज्ञान रखते हैं और थोड़े ही समय में कैनेडा की भाषा भी सीख सकते हैं, तो हमें उन्हें अपने देश में और अधिक सुविधा उपलब्ध करवानी चाहिए।
सूत्रों के अनुसार वर्ष 2016 में 305,000 नवआंगतुक आएं, परन्तु पिछले वर्ष यह संख्या केवल 285,000 ही थी यह सफलता केवल सरकारी प्रयासों के कारण ही मिली हैं, जिसे हमें और अधिक बढ़ाना होगा। सरकार को आशा हैं कि शीघ्र ही वे 20,000 वीजा का निर्गमन करेगी जिसमें अभिभावक और उनके गैर परेंटस भी शामिल हो सकेंगे।
हम यहीं चाहते हैं कि नई प्रवासी नीति के कारण बाहरी लोगों के साथ मिलकर हम देश को उन्नति के नए शिखर पर पहुंचा दें।
Comments are closed.