एनर्जी ईस्ट पाईपलाईन की सुनवाई पर जवाब देने से कतराएं ट्रुडो
चीन के हॉन्गजौऊ में आयोजित एक प्रैस कॉन्फ्रेन्स जब प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो से सुनवाई पर होने वाली कार्यवाही के बारे में पूछा गया तो, वह कोई भी सटीक जवाब नहीं दे पाएं अपितु उन्होंने इस प्रशन को टालना ही उचित समझा।
हॉन्गजौऊ, चीन । गत शनिवार को एनर्जी ईस्ट ऑयल पाईपलाईन परियोजना की सुनवाई पर पूछे गए प्रशन से प्रधानमंत्री ट्रुडो ने अपने आपको को बचाते हुए कोई खरा जवाब नहीं दिया। ज्ञात हो कि इस सुनवाई को बीच में ही रोक दिया गया था। क्योंकि स्थानीय लोगों ने इसमें हिंसात्मक प्रदर्शन दिखाया जोकि बिल्कुल भी सहनीय नहीं था।
विवादों के पश्चात इस सुनवाई से दो पैनल सदस्यों ने भी इस्तीफा दे दिया, जिससे यह मामला और गहरा गया हैं।
वर्तमान में जब हैंगजौ में आयोजित प्रैस कॉन्फ्रेन्स में प्रधानमंत्री से इस विवादित मसले पर उनका विचार जानने के लिए प्रशन किया गया था, तो उन्होंने इस टालना ही उचित समझा, प्रधानमंत्री ने कहा कि हम जनता के साथ मिलकर इस बात का कोई उचित निर्णय निकालेंगे जिससे अर्थव्यवस्था को उन्नति मिलें और पर्यावरण को भी नुकसान न पहुंचे। उन्होंने कहा कि कोई भी ऐसा निर्णय नहीं लिया जाएगा जिससे कोई एकतरफा कार्य हो।
सुनवाई के दौरान प्रदर्शनकारी द्वारा किए हमले की निंदा करते हुए उन्होंने कहा कि अभी लोगों में गुस्सा हैं जिसे हम शांत कर लेंगे। इस सुनवाई का अंतिम निर्णय संसद में होगा और वहीं इसके आगे की रणनीति भी तैयार की जाएगी।
ट्रुडो ने आगे कहा कि इसे लागू करने से पहले हमें दोनों पक्षों की बातों पर पूर्ण गहन चर्चा करनी होगी जिससे इस मुद्दे पर एकदम सही फैसला लिया जा सकें और इसके लिए हम कार्यरत हैं।
Comments are closed.